UP Nikay Chunav: भूपेंद्र चौधरी ने निकाय चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, माफियाओं को बताया- 'सपा के कार्यकाल का पाप'
Mirzapur News: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार में माफियाओं को संरक्षण नहीं दिया जाता. सरकार माफिया, अपराधियों के खिलाफ कानून का राज स्थापित करने के लिए संकल्पित है.

Mirzapur News: मिर्जापुर (Mirzapur) पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) सरकार बनाने और बिगाड़ने का चुनाव नहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और कार्यों के बदौलत बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का काम नगर निकाय क्षेत्रों में हो रहा है. इसके चलते अच्छे परिणाम आएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ये सभी बातें मिर्जापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपराधियों के भेदभाव पर कहा कि अपराधी और माफिया सपा के कार्यकाल के पाप हैं. बीजेपी में माफिया को संरक्षण नहीं दी जाती. सरकार माफिया अपराधियों के खिलाफ कानून का राज स्थापित करने के लिए संकल्पित है. इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के अपराध करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही हैं. कानून का राज स्थापित करने के लिए काम किया जा रहा है.
'बड़े पैमाने पर प्रदेश में किया गया निवेश'
मिर्जापुर दौरे पर गए भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने घोषणापत्र में जो भी कहा है, उसको पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है. बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा समेत तमाम क्षेत्रों में काम हो रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर प्रदेश में निवेश किया गया है. इस निवेश के चलते युवाओं को रोजगार मिलेगा. भारत सेफ जोन में है. बीजेपी के कार्यक्रमों की निरंतर समीक्षा की जाती रही है और जिले में प्रवेश प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















