UP Nikay Chunav 2023: औरैया में नगर पालिका की लड़ाई हुई दिलचस्प, निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़ाई बीजेपी-सपा की मुश्किलें
Auraiya Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तारीख आने से पहले औरैया में चुनावी बिसात दिलचस्प हो गई है. वोटर चुप है और किस को वोट दे किस को नही वह भी अपना मन बना चुका है

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में औरैया (Auraiya) नगर पालिका सीट पर पिछले 20 सालों से एक ही परिवार पर डोर रही है. इस बार फिर इसी परिवार से एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालजी शुक्ला अकेले मैदान में उतर गए हैं. वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है. बावजूद इसके इस सीट पर बीजेपी और सपा के लिए जीतना चुनौती बन गया है. ऐसे में बीजेपी (BJP), सपा (SP) और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच में जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ गई है.
समाजवादी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि औरैया में बीजेपी के साथ-साथ प्रशासन भी चुनाव लड़ रहा है, उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है वहीं बीजेपी का आरोप है कि सपा शायद अपना अतीत भूल गई है तभी इस तरह की बातें कर रही है.
औरैया में त्रिकोणीय मुकाबला
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तारीख आने से पहले औरैया में चुनावी बिसात दिलचस्प हो गई है. वोटर चुप है और किस को वोट दे किस को नही वह भी अपना मन बना चुका है, लेकिन इस बीच औरैया नगर पालिका त्रिकोणीय होने की वजह से सपा, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी तीनों एक दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं.
बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
निर्दलीय प्रत्याशी लालजी शुक्ला का परिवार ने पिछले 20 सालों से इस नगर पालिका की कमान संभाली हुई है. इस बार फिर वो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर आए हैं. उनका कहना है कि जनता उनके साथ है. उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है. वो घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं, लेकिन सत्ता की वजह से प्रशासन उनके समर्थकों को परेशान कर रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे बीजेपी नही बल्कि प्रशासन चुनाव लड़ रहा हो. वहीं सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता का भी आरोप है कि पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. सिपाही-दारोगा बंद करने की धमकी दे रहे है. चुनाव प्रचार की गाड़ियों को बंद करने को बोल रहे है लेकिन जनता हमारे साथ ही ओर आने वाली तारीख को पता चल जाएगा.
औरैया में खुद सपा नेता शिवपाल यादव ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रख है. शिवपाल यादव ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा को जिताने की अपील की और कहा कि मतदान के दिन कोई भी गड़बड़ हो मुझे बता ना में खुद आ जाऊंगा में उस दिन इटावा ही रहूंगा. शिवपाल सिंह के आने से पुराने कार्यकर्तों में भी जोश है.
सपा और निर्दलीय प्रत्याशी के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार दुबे ने कहा कि सपा अगर ऐसी बात कर रही है तो वह अपना अतीत भूल गई है. बीजेपी को समर्थन मिल रहा है और जीत पक्की है.
ये भी पढ़ें- UP Bypolls 2023: उपचुनाव में सपा के लिए अपना ही फैसला बना मुसीबत, विरोध के बीच आजम खान ने संभाला मोर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























