राहुल गांधी के खिलाफ जारी होगा वारंट? सेना पर टिप्पणी के मामले में हाईकोर्ट से मिला पांचवां मौका
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सेना पर टिप्पणी के मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की गई है.

UP News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सेना पर टिप्पणी के मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की गई है.
सेना पर टिप्पणी के मामले में हाई कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नहीं पहुंचे एसीजेएम कोर्ट, याचिका कर्ता की तरफ से राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी करके उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया.
राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जयपुर में सेना के खिलाफ अपमानजनक बातें बोली थीं.
टोल के नाम पर गुंडई! फास्टैग से नहीं कटा पैसा तो उतरवा ली सोने की अंगूठी? शिकायत दर्ज
इसी संबंध में राहुल गांधी के खिलाफ उदय शंकर श्रीवास्तव द्वारा लखनऊ कोर्ट में एक एप्लीकेशन दी गई थी जिस संबंध में राहुल गांधी द्वारा हाई कोर्ट में याचिका डाली गई थी जो की हाई कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई जिसके बाद आज राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना था .
राहुल गांधी लखनऊ कोर्ट में पेश न होने पर कोर्ट के समक्ष निवेदन के साथ एप्लीकेशन सबमिट की गई जिसमें राहुल गांधी के विरुद्ध वारंट जारी करके उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही गई .
इसके बाद कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को पांचवा मौका देते हुए 23 जून 2025 को बतौर अभियुक्त हाजिर होने के लिए आदेश दिया गया है जिसमें अब मामले की अगली सुनवाई 23 जून को होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















