Basti News: बस्ती में सड़क निर्माण के नाम पर खानापूर्ति, धूल पर ही बिछाई गिट्टी, बनने के साथ ही हुआ बंटाधार
Basti News: राहगीरों का कहना है कि हर साल सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के नाम पर लाखों रुपये खर्च होते है लेकिन स्थित कुछ महीनो बाद सड़क टूट जाती है. सड़क निर्माण के नाम पर खानापूर्ति हो रही है.

Basti News: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने 30 नवंबर तक प्रदेश में सभी सड़कों पर गड्ढे भरने के निर्देश दिए हैं, लेकिन सरकारी द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान पर जिम्मेदार अधिकारी ही पानी फेर रहे हैं. आलम ये हैं कि सड़कों के नाम पर तमाम नियमों को ताक पर रखकर कहीं धूल के ऊपर ही गिट्टियां बिछाकर डामरीकरण किया जा रहा है तो कही केवल बड़े गड्ढों को भरकर काम चलाया जा रहा है. निर्माण का हाल ये है कि इधर सड़क बनाई जा रही है और दूसरी तरफ से ये टूटने लगी है. हकीकत देखना हो तो सदर तहसील का हलुआपार से गौरघाट का निर्माण काफी है.
सड़क गड्ढा मुक्त अभियान के नाम पर घटिया काम
निर्माण खंड प्रथम लोक निर्माण विभाग द्वारा विशेष मरम्मत अभियान के तहत हलुआपार से गौरघाट पुल तक सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाना है. डामर से सड़क की मरम्मत के साथ सीसी सड़क का निर्माण होना है. यहां 2.9 किलोमीटर सड़क की मरम्मत का कार्य चल रहा है लेकिन यहां सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने के नाम पर महज दिखावा किया जा रहा है. सड़क के गड्ढों में गिट्टी डाल कर धूल के ऊपर ही पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से डामर की पकड़ तक नहीं बना पा रही है. इधर सड़क की मरम्मत चल रही है और दूसरी तरफ गिट्टियां उखड़ने लगी हैं.
यहां से रोजाना आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि हर साल सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के नाम पर लाखों रुपये खर्च होते है लेकिन स्थित कुछ महीनो बाद जस की तस हो जाती है. गड्ढा बनाने का कुछ ऐसा ही खेल हथियांव से ट्यूठा मार्ग पर भी चल रहा है. यहां भी केवल बडे गड्ढों को भर कर खाना पूर्ति की जा रही है.
पीडब्ल्यूडी विभाग ने कही जांच की बात
इस बारे में जब अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम लोनिवि अरुण कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हलुआपार से गौरघाट मार्ग की गुणवत्ता खराब होने की सूचना मिली है. जिस पर तत्काल कार्य रुकवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर सहायक अभियंता को भेजकर जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: केशव मौर्य का अखिलेश पर शायराना तंज, कहा- 'BJP की ऐसी हवा चली, परिवार सहित घूम रहे गली-गली'
Source: IOCL





















