पहलगाम आतंकी हमले में मारा गया कानपुर का युवक, फरवरी में ही हुई थी शादी, पहली बार गए थे टूर पर
जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमले में यूपी स्थित कानपुर के युवक की मौत हो गई. युवक की फरवरी में शादी हुई थी.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में यूपी स्थित कानपुर निवासी की भी मौत हो गई है. कानपुर के श्याम नगर में रहने वाला संजय संजय द्विवेद सीमेंट कारोबारी को भी गोली लगी और उनका निधन हो गया.
जानकारी के अनुसार कानपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र के चकेरी निवासी और सीमेंट कारोबारी संजय द्विवेदी के बेटे शुभम द्विवेदी की जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मौत हो गई. शुभम 18 अप्रैल को परिवार के साथ घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर गया था. शादी के बाद यह उनका पहला पारिवारिक टूर था.शुभम की शादी फरवरी में ही हुई थी.
शुभम को आतंकवादियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह खबर जैसे ही कानपुर में उनके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया. मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई और हर आंख नम हो गई.
कहां है पहलगाम?
गौरतलब है कि पहलगाम, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित एक प्रमुख पर्यटक स्थल है. यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है और हर साल हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं. यह इलाका अमरनाथ यात्रा के मार्ग में भी आता है, जिससे इसकी सुरक्षा और भी अहम हो जाती है.
UP Politics: अखिलेश यादव ने सेट कर दिया यूपी चुनाव 2027 का एजेंडा! बढ़ेंगी बीजेपी की मुश्किलें?
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने एक पर्यटक स्थल को निशाना बनाया, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी सवार थे. हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायल पर्यटकों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर #PahalgamAttack ट्रेंड कर रहा
देशभर में आम नागरिक भी इस हमले को लेकर दुख और गुस्से से भरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर #PahalgamAttack ट्रेंड कर रहा है और लोग सरकार से ठोस एक्शन की मांग कर रहे हैं.
अब निगाहें केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर टिकी हैं कि वे इस हमले की जांच में कितनी तेजी लाते हैं और इसके पीछे के गुनहगारों को कैसे पकड़ते हैं. वहीं, यह घटना एक बार फिर से घाटी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. (बलराम पांडेय और अशोक सिंह के इनपुट के साथ)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















