Hardoi News: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठगों का गिरोह, टप्पेबाजी और चोरी की वारदातों को ऐसे देते थे अंजाम
Hardoi News: यूपी के हरदोई में पुलिस ने एक शातिर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह अलग-अलग जनपदों में चोरी, टप्पेबाजी और विदेशी मुद्रा को बेचने का नाटक रच लोगों से ठगी करते थे.

Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस (Police) के हाथ आज एक बड़ी सफलता लगी है. हरदोई की शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी (SOG) टीम ने एक शातिर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन बांग्लादेशी और 5 अंतर्राज्यीय समेत 9 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह हरदोई समेत अलग-अलग जनपदों में चोरी, टप्पेबाजी और विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बेचने का नाटक रच कर लोगों के साथ ठगी करते थे. इस गिरोह में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि इनका एक साथी फरार है. पुलिस को इनके पास से 33 हजार 600 की नगदी, एक विदेशी पासपोर्ट, 9 व 50 रियाल मुद्रा और 14 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.
ठगों के गिरोह का भंडाफोड़
हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी ने इस गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में टप्पेबाजी चोरी की घटनाएं हो रही थी. इसके खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निकट पर्यवेक्षण व सीओ सिटी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली शहर पुलिस व एसओजी टीम को लगाया गया था. कोतवाली शहर पुलिस टीम एसओजी टीम के साथ कोतवाली शहर क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग में मुस्तैद थी. तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन हरदोई के माल गोदाम गेट चौराहे पर शातिर किस्म के टप्पेबाज चोरों का गिरोह इकट्ठा होकर कहीं भागने की फिराक में है.
ठगों के पास बरामद हुआ ये सामान
मुखबिर ने यह भी बताया था कि ये गिरोह भीख मांगने का ढोंग करके विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बेचने का स्वांग रचकर लोगों के साथ ठगी करता है. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस ने एसओजी टीम के साथ घेराबंदी कर माल गोदाम गेट चौराहे के पास से 9 ठगों को गिरफ्तार कर लिया, इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इनकी तलाशी में पुलिस को 33 हजार 600 नगद, एक विदेशी पासपोर्ट और नौ और पचास रियाल मुद्रा व 14 मोबाइल फोन बरामद हुए हें.
Aligarh News: भाई ने फर्जी तरीके से बेच दिया घर, अब दबंगों ने मारपीट कर भगाया, पीड़ित परिवार ने लगाए यह आरोप
गिरोह में तीन महिलाएं भी थीं शामिल
एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में चंद्रशेखर, मोहम्मद शाह, मिंटू, हमीदा यूपी के अलग-अलग जिलों से हैं जबकि मोहम्मद खैरुल,आलमगीर और आलमगीर की पत्नी अफरोजा ये तीनों बांग्लादेशी है. इनके अलावा एक नाबालिग भी बताया जा रहा है. पूछताछ के दौरान ठगों ने बताया गया कि ये लोग एक ग्रुप बनाकर चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके गिरोह का मुखिया चुन्नू उर्फ ठेकेदार है. ये सभी अपनी पहचान छिपाकर विभिन्न जनपदों में लोगों को विदेशी मुद्रा भारतीय मुद्रा में बेचने का झांसा दे तथा अपनी महिला साथियों की मदद से महिलाओं के जेवर, रुपयों की टप्पेबाजी व ठगी की वारदात करते थे.
आरोपियों ने बताया कि है कि चोरी से जो भी धन प्राप्त होता था उसे चुन्नू ठेकेदार के जरिए ये आपस में बांट लिया करते थे. इन ठगों ने हरदोई के विभिन्न थानों में चोरी टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया. इनके फरार साथी की तलाश की जा रही है. इसके अलावा अन्य बिन्दुओं को ध्यान में रखकर भी जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















