Gorakhpur News: गोरखपुर में बुखार से महिला सिपाही की मौत से मचा हड़ंकप, रिपोर्ट में हुई थी डेंगू की पुष्टि
Gorakhpur News: महिला सिपाही प्रियंका सिंह गोरखपुर के चौरीचौरा थाने में तैनात थी. प्राइवेट नर्सिंग होम में उसकी डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसका प्लेटलेट्स काउंट 16 हजार के करीब हो गया था.

Gorakhpur Dengue: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में बुखार से एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हड़कंप मच गया है. महिला सिपाही प्रियंका सिंह को 3 दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसमें डेंगू के लक्षण थे, प्लेटलेट्स काउंट भी गिरकर 16 हजार तक हो गया था. बुधवार को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही महिला सिपाही ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं.
महिला सिपाही की मौत से हड़कंप
गोरखपुर में डेंगू के लगातार बढ़ रहे कहर के बीच बुखार से चौरी चौरा थाने में तैनात महिला कांस्टेबल प्रियंका की मौत से हड़कंप मच गया है. प्राइवेट अस्पताल की डेंगू की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. बुखार से लगातार हो रही मौतों के बाद भी स्वास्थ्य महकमा किसी भी मौत को डेंगू से हुई मौत मानने को तैयार नहीं है. सरकारी रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई है. लेकिन प्रियंका की रिपोर्ट को सही माना जाए तो यह डेंगू से हुई गोरखपुर जिले में पहली मौत है.
रिपोर्ट में हुई थी डेंगू की पुष्टि
प्रियंका सिंह गोरखपुर के चौरीचौरा थाने में तैनात थी. वह मूल रुप से जौनपुर की रहने वाली थी. प्राइवेट नर्सिंग होम में उसकी डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तीन दिन पहले हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका प्लेटलेट्स काउंट 16 हजार के करीब हो गया था. जिसके बाद बुधवार सुबह उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही प्रियंका ने दम तोड़ दिया. 2011 बैच के सिपाही प्रियंका के पति फार्मासिस्ट है. वो अपने तीन साल के बच्चे और पति के साथ किराये के कमरे में रहती थी.
एसपी नॉर्थ ने दी ये जानकारी
गोरखपुर के एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने प्रियंका की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सिपाही प्रियंका को बुखार और डेंगू के लक्षण थे. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्राइवेट नर्सिंग होम की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी. इस दौरान हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही प्रियंका की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसका प्लेटलेट्स काउंट भी काफी कम हो गया था.
दरअसल, अब तक गोरखपुर जिले में अब तक 200 से अधिक डेंगू मरीज मिल चुके हैं. लेकिन दबाव के कारण बीते दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग अब डेंगू से मिलने वाले रोजाना मरीजों का आकड़ा भी जारी करना बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें- UP By-Election: आज से मैनपुरी और खतौली में होगा नामांकन, रामपुर में कोर्ट के फैसले का इंतजार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















