Ghaziabad News: गाजियाबाद में 3 साल के अगवा बच्चे को पुलिस ने 15 घंटे में छुड़ाया, 20 लाख मांगी थी फिरौती, 2 गिरफ्तार
Ghaziabad News: विजय नगर में रहने वाले बिल्डर नितिन चौहान का 3 साल का बच्चा अथर्व घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया था. अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी.

Ghaziabad Kidnapping Case: गाजियाबाद से अपहृत तीन साल के बच्चे को पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के माता-पिता से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस मामले तत्काल पांच टीमों को गठन किया और फोन को सर्विंलास पर लगाकर बच्चे को छुड़ाया. पुलिस ने इस मामले में मुठभेड़ कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
खेलते समय हो गया था गायब
ये मामला गाजियाबाद थाना विजय नगर क्षेत्र का है. खबर के मुताबिक 8 नवंबर को विजय नगर में रहने वाले बिल्डर नितिन चौहान का 3 साल का बच्चा अथर्व घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया था. जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने नितिन चौहान से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. परिजनों ने फौरन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने पांच टीमों का गठन करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. पिता के पास जिस नबंर से फोन कॉल आई थी पुलिस ने उसे सर्विलांस पर डाल दिया जिसके जरिए पुलिस अपराधी तक पहुंच गई.
अगले दिन 9 नवंबर को करीब ढाई बजे पुलिस ने हिंडन नदी पुश्ता के पास अपहरणकर्ताओं को घेर लिया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सनी के पैर में गोली लग गई और वो घायल होकर गिर गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मासूम अथर्व को उनके चंगुल से छुड़ा लिया और दूसरे अपरहरणकर्ता रामशरण को भी गिरफ्तार कर लिया.
दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि आरोपी सनी और रामचरण जाटव का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. ये दोनों मजदूरी का काम किया करते थे. बच्चे के पिता नितिन चौहान का विजय नगर क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है. ये दोनों इस बात को अच्छी तरह जानते थे, जिसके बाद उन्होंने ये साजिश रची. उन्हें पता था कि परिवार में कितने सदस्य हैं, बच्चा कहां खेलता है कहां जाता है. इसलिए उन्होंने बच्चे का अपहरण करने की साजिश रची.
ये भी पढ़ें- Prayagraj: मुख्तार अंसारी के बेटे-साले को ED ने आमने-सामने बिठाकर की पूछताछ, हुए चौंकाने वाले खुलासे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















