यूपी के बुलंदशहर में 41 बीघा जमीन पर किया गया ध्वस्तीकरण, बसा रहे थे अवैध कॉलोनी
बुलडोजर की यह कार्रवाई सिकंदराबाद व सिकंदराबाद-गुलावठी रोड क्षेत्र में की गई, जहां भू-माफिया बिना किसी अनुमति के प्लॉट काटकर जमीन बेचने का काम कर रहे थे.

योगी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत बुलंदशहर में भू-माफियाओं पर एक बार फिर सख्त कार्रवाई देखने को मिली. बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण (BUDA) ने सिकंदराबाद क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान करीब 41 बीघा जमीन पर कब्जा कर बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों को नेस्तनाबूद कर दिया गया.
बुलडोजर की यह कार्रवाई सिकंदराबाद व सिकंदराबाद-गुलावठी रोड क्षेत्र में की गई, जहां भू-माफिया बिना किसी अनुमति के प्लॉट काटकर जमीन बेचने का काम कर रहे थे. बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के आदेश पर यह ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया. मौके पर पुलिस और पीएसी बल की भी भारी तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध से निपटा जा सके.
बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, इन कॉलोनियों को न तो कोई नियोजित अनुमति प्राप्त थी और न ही कोई मानचित्र स्वीकृत कराया गया था. ऐसे में यह स्पष्ट रूप से उत्तर प्रदेश नगरीय नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 का उल्लंघन था. प्राधिकरण ने पहले ही नोटिस जारी कर इन कॉलोनी संचालकों को चेतावनी दी थी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर कार्रवाई की गई.
बिना बुनियादी सुविधाओं के जमीन बेची
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया गया है. सीएम योगी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में अवैध निर्माण और जमीन कब्जा करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इसीलिए प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर इस तरह की कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा रहा है.
वाराणसी की मस्जिद में BJP विधायक नीलकंठ तिवारी ने लगाई झाड़ू, Video वायरल
स्थानीय लोगों के अनुसार, इन अवैध कॉलोनियों में बिना बुनियादी सुविधाओं के जमीन बेची जा रही थी. न तो सड़कें थीं, न नाली और न ही पानी-बिजली की कोई व्यवस्था. ऐसे में खरीदारों को बाद में भारी नुकसान उठाना पड़ता. अब प्रशासन की कार्रवाई से आमजन में राहत है और भू-माफियाओं में हड़कंप.
प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्लॉट की खरीद से पहले विकास प्राधिकरण से उसकी वैधता की जांच जरूर कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके.
इस कार्रवाई को लेकर बुलंदशहर में चर्चा तेज है और लोग प्रशासन की इस सख्ती की सराहना कर रहे हैं. अवैध कब्जों और कॉलोनियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























