Muzaffarnagar News: पशुओं का खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, 10 से ज्यादा लोग घायल
यूपी के मुजफ्फरनगर में पशुओं का खूंटा गाड़ने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दोनों पक्षों के 10 लोग चोट लगने से घायल हो गए.

UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर में पशुओं का खूंटा गाड़ने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें मामूली बात पर शुरू हुई नोकझोंक खूनी संघर्ष में बदल गई . दोनों पक्ष की ओर से जमकर लाठी-डंडे और पत्थरबाजी की गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सोशल मीडिया पर इस खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
10 से ज्यादा लोग हैं घायल
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को दो पक्षों के बीच पशुओं का खूंटा गाड़ने को लेकर खूनी संघर्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियारों से दो पक्षों में खूनी संघर्ष चल रहा था. वहीं वायरल हो रही सोशल मीडिया पर वीडियो भोपा कोतवाली इलाके के बिहारीगढ़ गांव की बताई जा रही है. जहां खेत के जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया, वहीं खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 10 लोग चोट लगने से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. वहीं पुलिस ने वायरल हो रही वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
क्या कहा अतुल कुमार श्रीवास्तव ने?
एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के बिहारीगढ़ में दो पक्षों में आपस में विवाद हुआ. घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है. जो दोषी लोग हैं उनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























