'सपा की प्रवृत्ति औरंगजेब जैसी..' यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल का अखिलेश यादव पर हमला
Aurangzeb Controversy: कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कहा कि औरंगजेब का इतिहास बहुत दुर्दांत रहा है. अगर उसकी कब्र पर अब भी महिमामंडन होगा, सजदे पढ़े जाएंगे तो ये देश के लिए बहुत शर्मनाक है.

Aurangzeb Controversy: औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इसे लेकर समाजवादी पार्टी और दूसरे विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब का इतिहास देश को तोड़ने वाला रहा है. ऐसे लोगों का नामोनिशान मिटा देना चाहिए. अगर इनकी कब्रों पर सजदे पढ़े जाएंगे तो ये देश के बहुत शर्मनाक है.
कपिलदेव अग्रवाल ने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि औरंगजेब का इतिहास बहुत दुर्दांत रहा है. देश को तोड़ने वाला था, छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब के छक्के छुड़ाकर उन्हें भगाने का काम किया. लेकिन अगर औरंगजेब की कब्र पर अब भी उसकी महिमामंडन होगी. उसकी कब्र पर सजदे पढ़े जाएंगे तो ये देश के लिए बहुत शर्मनाक है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान संबल में नेजा मेला को लेकर भी विपक्ष पर हमला किया और कहा कि संभल में महमूद गाजी भी देश को तोड़ने वाला रहा. महमूद गजनी जिसने सोमनाथ का मंदिर तोड़ा, वो उसका भांजा था तो आज प्रशासन ने उस मेले को रोकने का काम किया. अब ये सरकार वो सरकार नही है जो आक्रांताओं की कब्रों पर मेला लगाने का काम करती थी. अखिलेश यादव ने तो जिन्ना की भी प्रशंसा की. जिसने देश का विभाजन किया तो उनका विधायक अगर औरंगजेब की प्रशंसा कर रहा है तो क्या अलग है. ये तो एक ही प्रवृत्ति के लोग हैं.
जिन लोगों ने विदेशी शासक के रूप में देश पर शासन किया, देश को खंडित करने का काम किया, ऐसे लोगों का नाम हिन्दुस्तान से मिटना चाहिए. हिन्दुस्तान के मुसलमान वो लोग हैं जिन्होंने औरंगजेब जैसे आक्रांताओं की तलवार के आगे घुटने टेके और धर्म परिवर्तन किया. हिन्दुस्तान के मुस्लिम वो मुस्लिम हैं. ऐसे लोगों को ये मानना चाहिए कि हमारे पूर्वज हिन्दू ही थे, औरंगजेब उनका पूर्वज नहीं है. हम ऐसे लोगों का बहिष्कार कर रहे है जो दूसरे देश से आए थे उनका समर्थन करते हैं.
सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा? सांसद इमरान मसूद बोले- मां शाकुंभरी देवी के...
Source: IOCL























