मेरठ में सेना के जवान के साथ मारपीट का 8वां आरोपी गिरफ्तार, टोल पर की थी फौजी की पिटाई
Meerut News: यूपी के मेरठ में बीते दिनों भूनी टोल प्लाजा पर अपने ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान के साथ टोल कर्मियों ने जमकर मारपीट की थी जिसमें पुलिस ने अब आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरूरपुर थानाक्षेत्र में भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल और उनके साथियों के साथ हुई कथित मारपीट के सिलसिले में पुलिस ने आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी की यह जानकारी पुलिस ने दी है.
पुलिस के अनुसार 17 अगस्त को टोल कर्मचारियों ने सेना के जवान कपिल और उनके साथियों शिवम एवं सुधीर के साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट की थी. इस मामले में सरूरपुर थाने में मामला दर्ज कर सात आरोपियों को पहले ही विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेजा जा चुका है.
इस मामले पर पुलिस ने क्या बताया?
सरूरपुर पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर करनावल चौकी क्षेत्र से आरोपी रवि (19) को गिरफ्तार किया गया तथा उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है. इससे पहले पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया था कि यह घटना रविवार को उस समय हुई जब गोटका गांव के जवान कपिल छुट्टी बिताने के बाद कार से ड्यूटी पर लौट रहे थे.
मिश्रा के अनुसार भूनी टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी और जल्दी निकलने को लेकर कपिल की टोलकर्मियों से कहासुनी हो गयी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवाद बढ़ने पर टोलकर्मियों ने कपिल की पिटाई कर दी. मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
ड्यूटी पर जा रहा था सेना का जवान
बता दें पीड़ित सेना का जवान अपनी ड्यूटी पर कश्मीर जा रहा था जो रास्ते में पड़े टोल पर रुक गया जहां उसकी टोल कर्मियों के साथ कहासुनी शुरू हुई जिसके बाद टोल कर्मियों ने सेना के जवान के ऊपर ताबड़तोड़ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं इस घटना का वीडियो आसपास मौजूद लोगो ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. वीडियो के वायरल होने के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. जिसके बाद जवान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















