यूपी के महोबा में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी खेल, आरोपियों ने युवक को मारी गोली
Mahoba News: यूपी के महोबा में पुरानी रंजिश के बीच खूनी खेल का मामला सामने आया है जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया है जबकि एक को छर्रे लगे हैं.

महोबा जनपद के अजनर थाना क्षेत्र के पुरवा पनवाड़ी गांव में मंगलवार की रात मामूली रंजिश जानलेवा वारदात में तब्दील हो गई. शराब का क्वार्टर न लाने को लेकर चले आ रहे पुराने विवाद के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने 28 वर्षीय युवक सुगर सिंह पाल को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिला अस्पताल में हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध रूप से एक अन्य युवक भी छर्रे लगने से घायल है. जानकारी में बताया गया है कि घटना के पीछे एक वर्ष पुराना बेहद मामूली विवाद है.
घायल के दोस्त ने दी यह जानकारी
घायल के मित्र खलक राजपूत ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व गांव के ही महेश राजपूत ने सुगरपाल को 50 रुपये देते हुए शराब का क्वार्टर लाने के लिए कहा था. इस पर सुगर ने इंकार कर दिया और खुद 100 रुपये देते हुए महेश को ठेके से क्वार्टर लाने की बात कही. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद और हाथापाई हुई थी.
धीरे-धीरे यह मामला रंजिश का रूप ले बैठा. घटना मंगलवार रात उस उस समय हुई जब सुगर अपने मित्र ख़लक सिंह के दरवाजे पर था. आरोप है कि तभी महेश राजपूत अपने पुत्र राहुल और भाई जानकी के साथ वहां पहुंचा और कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी.
अवैध तमंचे से आरोपियों ने की फायरिंग
आरोपियों ने अवैध तमंचे से फायर कर सुगरपाल को गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन जिला अस्पताल में हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर भेज दिया.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर विष्णु ने बताया कि परिजनों ने युवक को गोली लगने की बात बताई है. युवक का प्राथमिक उपचार किया गया है और बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस
वारदात की सूचना पर अजनर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस मामले को लेकर सीआईए कुलपहाड़ अरुण कुमार बताते हैं कि घायल युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है.
इस मामले में महेश और उसके पुत्र राहुल और भाई जानकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि इसी मामले में एक और युवक फूल सिंह भी छर्रा लगने से घायल होने की बात सामने आई है. उसकी तरफ से भी तहरीर देकर अजय और संजू का नाम सामने आया है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इस मामले को भी विवेचना में शामिल कर लिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















