यूपी के मदरसों में अब अनिवार्य होंगे ये सब्जेक्ट, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
. मुख्यमंत्री ने मदरसे की बेहतरी के लिए नया करिकुलम बनाने के लिए कहा है. मदरसे में हम मैथ, साइंस, कंप्यूटर को भी जोड़ें जाएंगे ताकि मदरसे से में पढ़ने वाले बच्चे का ओवरऑल डेवलपमेंट हो.

UP News: यूपी के मदरसे में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दीनी तालीम के साथ अब मॉडर्न शिक्षा से जुड़े विषय भी पढ़ाये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने इसको लेकर पिछले दिनों बैठक हुई जिसमें मदरसे की बेहतरी के लिए नया करिकुलम बनाने के लिए कहा गया है.
यूपी सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि मदरसे में पढ़ने वाला बच्चा दीन और इस्लाम की बेहतर तालीम के साथ अन्य चीज भी जाने इसको लेकर हमारी कोशिश है, दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा को भी हम उन्हें दें. मदरसे में हम मैथ, साइंस, कंप्यूटर को भी जोड़ें ताकि मदरसे से में पढ़ने वाले बच्चे का ओवरऑल डेवलपमेंट हो, करियर ग्रोथ है. इन तमाम विषयों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले बैठक ली. उन्होंने कहा कि बेहतर करिकुलम के साथ अब मदरसे की शिक्षा को हम डिजाइन करने जा रहे हैं.
एनसीईआरटी कोर्स जोड़े जा रहे
दानिश ने कहा कि मदरसे में एनसीईआरटी के कोर्स को जोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि दीनी तालीम के साथ कहीं कोई छेड़छाड़ नहीं होगी पर उसके साथ-साथ आधुनिक शिक्षा को भी जोड़ेंगे , आधुनिक शिक्षा को जोड़ेंगे , स्पोर्ट्स एक्टिविटी को जोड़ेंगे, इसमें कंप्यूटर लैब, साइंस लैब डेवलप करेंगे. मदरसे में स्किल डेवलपमेंट सेंटर को बढ़ावा देंगे. मदरसे में कैरियर गाइडेंस के लिए करियर काउंसिल प्रोग्राम लगायेगें. यहां पढ़ने वाली बच्चियों के लिए बेहतर भविष्य से कैसे उनको कनेक्ट किया जाए, इसको लेकर काम करेंगे.
मदरसा शिक्षा और बेहतर होगी
उन्होंने कहा की हम एक स्पेसिफिक करिकुलम, एक नीति बनाने जा रहे हैं. सीएम ने इसको लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मदरसा शिक्षा को बेहतर और बेहतरीन बनाना है मदरसे में पढ़ने वाले जो बच्चे हैं वहां बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, बढ़िया सुविधा हो इसको लेकर काम करना होगा.
निदेशक स्तर पर टीम गठित
मंत्री दानिश ने बताया कि निदेशक स्तर पर एक टीम गठित हुई है जो करिकुलम को लेकर के आने वाले दिनों में एक रिपोर्ट देगी फिर उसके बाद मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर इसको अगले सेशन में ही करने के लिए कोशिश करेंगे. रिपोर्ट के आधार पर जल्द से जल्द उन तमाम पहलुओं को जमीन पर उतारने के लिए हम काम करेंगे. इसके साथ ही बच्चों को फ्री किताबें देंगे, टीचर्स का जो रिक्रूटमेंट हो रहा उसमें भी पारदर्शिता होगी.
आधुनिक शिक्षा से जुड़ेंगे
उन्होंने कहा कि आज की तरीख में मदरसा बोर्ड से जो 16513 मदरसे एफिलिएटिड है, सभी मदरसे को हम दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज 15 लाख से अधिक बच्चे हैं मदरसे में पढ़ते हैं. इतनी बड़ी संख्या में जो नौजवान पढ़ रहे हैं, उनको अच्छी शिक्षा से हम कनेक्ट करने के लिए काम करेंगे. मुस्लिम समाज के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव के लिए इस तरीके के काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम यूथ के डेवलपमेंट को केंद्र में रखते हुए इस तरीके के काम किया जा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















