लखनऊ: मंडलायुक्त की समीक्षा बैठक में छोटे इमामबाड़े को संवारने की कवायद तेज, करोड़ों की लागत से होगा विकास
Lucknow News: यूपी के लखनऊ में छोटे इमामबाड़े के गेट को संवारने की कवायद शुरु हो गई है.इसका फैसला मंडलायुक्त की समीक्षा बैठक में लिया गया है. वहीं 06 करोड़ रूपये की लागत से विकास होगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब के समक्ष कार्ययोजना का प्रेजेन्टेशन किया गया. बताया गया कि रिफा-ए-आम क्लब में विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे. नैमिष नगर व वरूण विहार योजना में कैम्प लगाकर किसानों से बैनामे कराए जाएंगे. वहीं रिफा-ए-आम क्लब का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा और आसपास सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल भी बनाए जाएंगे.
बताते चलें कि मंडलायुक्त ने बैठक लेकर अधिकारियों से विकास की जानकारी ली. जिस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मसौदे पर बात करते हुए कहा कि लगभग 06 करोड़ रूपये की लागत से छोटा इमामबाड़ा के गेटों का संरक्षण कराया जाएगा. इसके लिए करीब 6 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित किया गया है.
रिफा-ए-आम क्लब का भी होगा सौंदर्यीकरण
इसके अलावा रिफा-ए-आम क्लब में विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जाएंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब के समक्ष बुधवार को विभिन्न कार्ययोजनाओं का प्रेेजेन्टेशन किया गया.
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि छोटा इमामबाड़ा शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शामिल है. वर्तमान में इसके तीनों गेट काफी जर्जर स्थिति में हैं. इसके दृष्टिगत तीनों गेटों के पुनरोद्धार का कार्य स्मार्ट सिटी के बजट से कराया जाएगा, जिसमें लगभग 06 करोड़ रूपये का खर्च आएगा.
क्लब के अंदर यह कार्य कराए जाएंगे
इसके अलावा लगभग 05 करोड़ रूपये से रिफा-ए-आम क्लब के चारों ओर बाउन्ड्रीवॉल बनवाकर परिसर को सुरक्षित किया जाएगा. क्लब में सिविल, हॉर्टीकल्चर व लाइटिंग आदि के कार्य भी कराये जाएंगे. जिससे शहर वासी यहां मैरिज हॉल, कैफेटेरिया आदि की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
बैठक में मण्डलायुक्त ने गांधी भवन स्थित म्यूजियम को अपग्रेड करने के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये. इसके अलावा प्राधिकरण की नैमिष नगर एवं वरूण विहार योजना के लिए भूमि जुटाने के लिए स्थल पर ही कैम्प लगाकर किसानों से जमीनों की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















