UP Lok Sabha Election 2024: 'इंडिया गठबंधन' की महारैली को BJP सांसद ने बताया फ्लॉप शो, कहा- 'भ्रष्टाचार के भाईचारा का डेली शो'
UP Lok Sabha Chunav 2024: बस्ती से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने इंडिया गठबंधन की महारैली को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्वयं ही भ्रष्टाचारी किस घमंड से भ्रष्टाचार को जस्टिफाई कर रहे हैं.

UP Lok Sabha Elections 2024: बस्ती से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रेस नोट जारी कर दिल्ली में हुए इंडिया महागठबंधन की रैली पर पलटवार किया है. सांसद ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की तरफ से आयोजित रैली भ्रष्टाचार के भाईचारा का डेली शो है, जिसमें स्वयं ही भ्रष्टाचारी किस घमंड से भ्रष्टाचार को जस्टिफाई कर रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी कहती है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के समर्थन में रैली हो रही है. कांग्रेस कहती है कि यह किसी व्यक्ति के समर्थन में नहीं बल्कि पूरे गठबंधन की रैली है.
हरीश द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक दूसरे के साथ हैं, लेकिन पंजाब में एक दूसरे को जानते ही नहीं. पश्चिम बंगाल में ममता ने साथ लड़ने से इनकार कर दिया. बिहार में राजद ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिया. कर्नाटक में उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिये है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी छोड़कर सांसद और विधायक जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कोई भाव नहीं दे रहा है. इनका यही काम है कि जितना हो सके लूटो, हर दिन नया झूठ बोल, पीएम मोदी को गाली दो.
हरीश द्विवेदी ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना
हरीश द्विवेदी ने कहा कि देश को बदनाम करो, हिंदू धर्म को गाली दो, जमके घोटाले करो. जांच एजेंसियां जब नोटिस दे तो इग्नोर करो, कार्रवाई हो तो कोर्ट पहुंचो, कोर्ट भी फटकार लगाई तो विक्टिम कार्ड खेलो, देश के लोकतंत्र पर खतरा बताओ, जनता को गुमराह करो, सारे चोर इकट्ठा हो जाओ, जोर-जोर से छाती पीट-पीट कर बोलों कि भ्रष्टाचार बचाओ, यह करके देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
''भ्रष्टाचार और घोटाले पर काला धब्बा हैं''
बस्ती से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि यह देश की शक्ति का अपमान करते हैं, लेकिन सब लोग चुप रहते हैं. यह शाहजहां शेख जैसे अपराधी पर चुप रहते हैं. यह उदय निधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर चुप रहते हैं. यह रामचरितमानस के अपमान पर चुप रहते हैं. यह अपने घोटाले पर चुप रहते हैं, लेकिन सजा पर सवाल उठाते हैं. यह हिंदू देवी देवताओं के अपमान पर चुप रहते हैं. यह झूठे आरोप लगाते हैं, लेकिन बाद में माफी मांगते हैं. पंजाब में जेल पर हमला होता है और यह चुप रहते हैं. उनके चेहरे पर भ्रष्टाचार और घोटाले पर काला धब्बा हैं. जेल में बंद नेताओं को कोर्ट भी जमानत नहीं दे रही है. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को कोर्ट जमानत नहीं दे रहा है.
भ्रष्टचार को मेडल की तरह पेश किया जा रहा है?
हरीश द्विवेदी ने कहा कि केजरीवाल कोर्ट के आदेश पर रिमांड में हैं. हेमंत सोरेन को जमानत कोर्ट नहीं दे रहा है. कांग्रेस पार्टी से इनकम टैक्स की रिकवरी को दिल्ली हाई कोर्ट सही ठहरा रहा है. लालू यादव पर कोर्ट से मामला तय हो रहा है, तो क्या इंडिया गठबंधन कोर्ट के खिलाफ ही रैली कर रहा है. आजकल देश में विपक्षी पार्टी की तरफ से भ्रष्टाचार को मेडल की तरह पेश करने का फैशन चल पड़ा है. उनका भ्रष्टाचार ही उनका शिष्टाचार बन गया है. मामला कोर्ट में हो तब भी इन सब को चिल्लाना है. कोर्ट में दलीलें काम नहीं आती तो बाहर में हल्ला मचाते हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: योगी के मंत्री ने क्या कहा? सुनकर रोने लगीं स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















