UP Election Result 2022 Winners Live: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरिश रावत की हार, CM धामी भी अपनी सीट से पीछे
UP Election Results 2022 Winners List Live: UP, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. यूपी में शुरूआती रुझानों में BJP को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.

Background
UP Election Results 2022 Winners List Live: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. यूपी में शुरूआती रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. बड़ी बात ये है कि गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं, चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी अभी सबसे आगे है.
चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीजेपी-215, समाजवादी पार्टी-89 सीट, अपना दल-9 और अन्य-23 सीटों पर आगे हैं. चुनाव आयोग के रुझानों में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों में उत्तराखंड को बहुमत
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड के 66 विधानसभा चुनावों के रुझान सामने आए हैं. इसमें से अभी तक 43 सीटों पर बीजेपी आगे है यानि स्पष्ट बहुमत. इसके अलावा कांग्रेस 19, बसपा दो और निर्दलीय दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. उत्तराखंड में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत लालकुआं सीट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा, "चुनाव परिणामों के साथ कांग्रेस के लिए नई सुबह होगी. जिसके साथ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का आशीर्वाद होगा वो नेतृत्व करेंगा."
जानें-पंजाब में क्या है स्थिति
चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी-90 और शिरोमणि अकाली दल-8, कांग्रेस-12 और 7 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा- "हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है. पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है."
Results On ABP: उत्तराखंड में फिर सत्ता की कमान संभाल सकती है बीजेपी, इतने सीटों पर चल रही आगे
उत्तराखंड में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी 41 सीटों पर तो कांग्रेस 25 सीटों पर आगे चल रही है.
फाजिलनगर सीट से पीछे चल रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य
फाजिलनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा आगे और सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















