चित्रकूट में उद्घाटन से पहले धराशायी हुआ पुल, अखिलेश यादव बोले- 'भाजपा का भ्रष्टाचार भरभरा कर...'
UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट में बारिश की वजह से एक पुल उद्घाटन से पहले ही धराशायी हो गया. सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर बीजेपी और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बीते दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से जनपद में बाढ़ की स्थित निर्मित हो गई है. चित्रकूट के भौरी-बघवारा रोड में बाल्मिक नदी में राज्य सेतु निगम संस्था की तरफ से बनाए गए पुल का एप्रोच हिस्सा बारिश की वजह से धंस गया. इस पुल को 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था. यह पुल उद्घाटन से पहले ही धराशायी हो गया है. वहीं अब उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "भाजपा राज में 10 करोड़ की लागत से बना चित्रकूट का पुल उद्घाटन से पहले ही गिरा. भाजपा का भ्रष्टाचार भरभरा कर गिर रहा है… कभी टंकी, कभी पुल…" चित्रकूट में उद्घाटन से पहले गिरे पुल को लेकर सवाल खड़े होने से शुरू हो गए हैं.
भौंरी-देहरुचमाफी-राजापुर मार्ग पर आवागमन प्रभावित
दरअसल, बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश की वजह से चित्रकूट में आई बाढ़ में कल्याणपुर गांव के बरदहा नदी पर बने पुल का एप्रोच हिस्सा बह गया. पुल के धसने की वजह से भौंरी-देहरुचमाफी-राजापुर मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है. चित्रकूट प्रशासन की तरफ से पुल पर आवागमन बंद करा दिया गया है.
बीजेपी का भ्रष्टाचार हुआ उजागर- सपा नेता
वहीं समाजवादी पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोल है. पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. पुल इतना खतरनाक धंसा है कि बड़ा हादसा हो सकता था. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ हवा का पुल बना रही है, सारे पुल भ्रष्टाचार के गवाही दे रहे है. वही सेतु निगम से उप परियोजना प्रबंधक सीपी दिवाकर ने इसे लेकर फोन पर जानकारी दी है कि ठेकेदार को मौके पर भेजा गया है. साइड की मिट्टी के साथ सड़क धंस गई है, उसको जल्द ठीक कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP News: गाजियाबाद नगर निगम पर लगा 2.25 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
Source: IOCL