UP कैडर के IPS अधिकारी को केंद्र सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, प्रधानमंत्री को करेंगे रिपोर्ट
UP कैडर के आईपीएस आनंद स्वरूप को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट नियुक्ति समिति में नए विशेष सचिव बनाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आनंद स्वरूप को नए विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के रूप में नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है.
एक सरकारी आदेश में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि वह मौजूदा विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) प्रवीण वशिष्ठ का स्थान लेंगे. उत्तर प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी स्वरूप वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में महानिदेशक (जांच) के रूप में कार्यरत हैं.
हरिद्वार-ऋषिकेश में गंगा घाटों पर गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर लगे रोक, VHP की धामी सरकार से अपील
आदेश में कहा गया है कि उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर 31 अगस्त, 2029 तक उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, जारी रहेगा.
एसीसी ने सशस्त्र सीमा बल में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत 1994 बैच की आईपीएस अनुपमा नीलेकर चंद्रा को स्वरूप के स्थान पर एनएचआरसी में डीजी (आई) के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी.
IPS आनंद स्वरूप कौन हैं?
लंबे समय तक उत्तर प्रदेश पुलिस में विभिन्न संवेदनशील और वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके आनंद स्वरूप को 1 जून 2025 को डीजी रैंक में पदोन्नति मिली थी. इससे पहले वह डीआईजी, आईजी और अपर पुलिस महानिदेशक जैसे अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री धारक आनंद स्वरूप को पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (PPM) और पुलिस पदक (PM) सहित कई प्रशस्ति चिह्न भी मिल चुके हैं. मानवाधिकार आयोग में उनकी तैनाती को कानून-व्यवस्था के साथ-साथ अधिकार आधारित मामलों में उनके प्रशासनिक अनुभव के उपयोग के तौर पर देखा जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























