UP Bypolls Election 2024: यूपी में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार, ECI पर सबकी निगाहें, जानें- कब तक हो सकती है घोषणा
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिन सीटों पर चुनाव होने वाले हैं उनमें से समाजवादी पार्टी पांच सीटें थी. हालांकि अभी उपचुनाव का ऐलान नहीं हुआ है.
UP Bypolls Election 2024: उत्तर प्रदेश में हर पार्टी ने उपचुनाव की तैयारी तेज कर दी है. कई दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि अब चुनाव का ऐलान जल्द होने की संभावना है. इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं.
सूत्रों की माने तो अब भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी ओर से उपचुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान और बिहार समेत कई राज्यों में उपचुनाव होने वाले हैं. देश की करीब 60 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान आयोग द्वारा जल्द ही किया जाएगा. सूत्रों की माने तो चुनाव का ऐलान मंगलवार को भी हो सकता है.
दरअसल, उपचुनाव के साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का भी ऐलान होने वाला है. झारखंड में सभी 81 और महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर चुनाव होने वाला है. इन दोनों ही राज्यों में आयोग का दौरा कर लिया है. ऐसे में दोनों ही राज्यों में चुनाव की स्थिति की समीक्षा कर ली गई है और कभी भी ऐलान हो सकता है.
सपा ने जारी कर दी है लिस्ट
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव के लिए सपा ने छह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पीडीए को तरजीह दी गई है. जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, उसके लिए सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सपा के चार और सीटें घोषित न करने के पीछे कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कही जा रही है. लेकिन कांग्रेस ने उपचुनाव में पांच सीटों की डिमांड कर रखी है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. रिक्त हुई 10 सीटों में से पांच सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सपा के पास थीं. वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास और मीरापुर सीट अब भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी.