UP Breaking News Highlights: श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर चाकू से हमला, चलती ट्रेन से कार्बाइन छीन बदमाश फरार
Highlights: श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. सिपाही की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं.

Background
UP Breaking News Live: ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे, उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है. वो ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे. सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है. इससे पहले पेनी मॉरडॉन्ट ने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी. ऋषि सुनक आधिकारिक तौर पर मंगलवार से प्रधानमंत्री पद संभाल सकते हैं. नए ब्रितानी प्रधानमंत्री के सामने कई मुश्किल चुनौतियां और सवाल होंगे. इनमें सबसे मुश्किल है ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति है.
ग्रहण के दौरान जहां देश भर के मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं वहीं महाकाल मंदिर में ग्रहण का कोई असर नहीं होता है. इस वजह से आज ग्रहण के दौरान मंदिर के पट बंद नहीं रहेंगे. उज्जैन के महाकाल का मंदिर में ग्रहण का कोई असर नहीं होता है. महाकाल कालों के काल हैं इसलिये किसी भी गृहण से मंदिर में किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं होती, मंदिर में दर्शन बंद नहीं होते है. भगवान के दर्शन भक्तों को होते रहते हैं, ये परंपरा यहाँ सालों से हैं. इसलिए आज दोपहर के ग्रहण में भी पट बंद नहीं होंगे. आज होने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में बंद नहीं होंगे जबकि पूजा पाठ के समय में थोड़ा अंतर रहेगा, इसके अलावा आरती का समय भी परिवर्तित रहेगा.
दिल्ली में प्रतिकूल मौसम के कारण प्रदूषकों के एकत्र होने में मदद मिलती है जबकि पटाखों और पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में पहुंच गयी थी, जिसके आज भी खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है. दिल्ली में रविवार शाम को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 259 रहा जो सात वर्षों में दिवाली से एक दिन पहले का सबसे कम एक्यूआई है. दिल्ली में सोमवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 301 दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसाइटी गौर सिटी-2 के 17वीं मंजिल पर आग लगी. अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया, "रात 10:05 पर सूचना मिली थी. आग 18वें फ्लोर के एक फ्लेट तक पहुंची थी. आग पर काबू कर लिया है. आग के कारण का पता नहीं चला है. आग से जनहानी नहीं हुई है."
श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर हमला, कार्बाइन छीन बदमाश फरार
सुल्तानपुर में मंगलवार को चलती ट्रेन में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बेखौफ बदमाशों ने चलती ट्रेन में सिपाही को चाकू मारकर घायल कर दिया. साथ ही उसकी कार्बाइन भी छीन कर फरार हो गए. बहरहाल घायल सिपाही को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए हैं. मामला है राजगीर से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का है. इसी ट्रेन से राकेश नाम के सिपाही लखनऊ की ओर जा रहे थे. रास्ते में सुल्तानपुर जंक्शन के ठीक पहले दक्षिणी केबिन के पास किसी बात को लेकर बदमाश ने सिपाही राकेश पर चाकुओं से हमला बोल दिया, इसके साथ ही उसकी कार्बाइन लेकर फरार हो गया. जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर जंक्शन पर पहुंची वैसे ही जीआरपी को सूचना दी गई. आनन फानन सिपाही राकेश को ट्रेन से उतार कर जिला अस्पताल लाया गया , जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और मामले की पड़ताल करने के साथ साथ हमलावर की तलाश में जुट गए हैं.
जालौन में चलती बाइक बनी आग का गोला
जालौन में चलती बाइक आग का गोला बन गई. बाइक सवार ने बाइक से कूदकर जान बचाई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जलती बाइक के सामने लोग मूकदर्शक बने रहे और पुलिस आंखों के सामने में बाइक जलती रही. पूरी बाइक आग में जलकर खाक हो गई. ये घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी स्टैंड की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























