UP Breaking News Live: पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता, सीएम योगी के बाद मायावती ने दी शुभकामनाएं
UP Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. वे नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे.

Background
UP Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. वे नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री पहले कुनो राष्ट्रीय उद्यान में आठ चीतों को रहने के लिए मुक्त करेंगे. उसके बाद वे कराहल, श्योपुर में महिला एसएचजी सदस्यों/सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के साथ एसएचजी सम्मेलन में भाग लेंगे.
पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी शनिवार से दो अक्टूबर तक ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ आयोजित करेगी और इसके तहत वह रक्तदान शिविर लगाएगी, स्वच्छता अभियान चलाएगी तथा ‘‘विविधता में एकता’’ उत्सव मनाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित होने वाले इस ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ का मुख्य उद्देश्य ‘‘गरीबों, शोषितों, वंचितों तक पहुंच सुनिश्चित करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति के तहत एक समग्र कार्ययोजना जारी करेंगे जिसमें लॉजिस्टिक लागत घटाने और रोजगार बढ़ाने पर जोर रहेगा. इस नीति से लॉजिस्टिक लागत को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 13 प्रतिशत से कम कर 7.5 प्रतिशत पर लाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा आने वाले वर्षों में इससे बड़े पैमाने पर रोजगार भी पैदा होगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना जताने के लिए शनिवार से से 19 सितंबर तक लंदन की यात्रा करेंगी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आठ सितंबर को निधन हो गया था. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 70 साल के शासनकाल में, भारत और ब्रिटेन के संबंध काफी विकसित और प्रगाढ़ हुए हैं.
मथुरा के SSP अभिषेक यादव ने कहा है कि मथुरा में जीरो ड्रग्स अभियान की शुरूआत की गई, जिसमें लोगों से कहा गया है कि ड्रग्स से संबंधित सूचना हमें बताई जाए और पुलिस द्वारा यह जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. इसी क्रम में पुलिस और SOG टीम को जानकारी मिली और हमने 4 अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ़्तार किया.
लखीमपुर खीरी में दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी में भीरा थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. युवती की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. IPC की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) को उन धाराओं में जोड़ा गया जिसके तहत उनकी गिरफ्तारी की गई. चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.
पीएम मोदी ने श्योपुर महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में लिया भाग
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्योपुर महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में भाग लिया. प्रधानमंत्री मोदी आज अपने जन्मदिन पर एमपी में कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















