UP Breaking News Highlights: स्कैनिंग के लिए भेजी गई LDA की 20 हजार फाइलें गायब, उपाध्यक्ष ने कंपनी को लगाई फटकार
UP Breaking News Highlights: मऊ (Mau) में रफीक उर्फ टाइगर की अपराध द्वारा अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत ज़िलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर जारी आदेश का पालन करते हुए कुर्क की गई है.

Background
UP Breaking News Highlights: आगरा जिले में खेरागढ़ तहसील के थाना कागारौल क्षेत्र में एक किशोर का शव मिला. किशोर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस के अनुसार बिसेहरा गांव में मंगलवार देर शाम 11वर्षीय किशोर मयंक अपने पालतू कुत्ते को लेकर रोजाना की तरह घुमाने खेत पर ले गया और जब अंधेरा होने पर वह वापस नहीं लौटा तो उसके परिजन ढूढते हुए खेत पर गये तो पेड़ के पास उन्हें उसका शव मिला.
फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक निजी बस के ट्रक से टकराकर खाई में जा गिरने से छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 21 अन्य घायल हो गये. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई इस बस में 45 यात्री सवार थे. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से रायबरेली जा रही निजी बस जब नगला खंगर थाना क्षेत्र में पहुंची तभी वह असंतुलित होकर ट्रक से टकरा गई और खाई में जा गिरी.
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा निकाली गई आवासीय योजना का ड्रा 16 दिसंबर को होगा प्राधिकरण ने हाल ही में 477 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली है. यमुना प्राधिकरण की कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि योजना के तहत 64,255 लोगों की किस्मत का फैसला 16 दिसंबर को होगा. उन्होंने कुल 477 प्लॉट के लिए 64,255 लोगों ने फार्म भरे हैं जिनमें विकलांग कैटेगिरी में 821 फार्म जमा हुए हैं.
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देवी देवताओं की नियमित पूजा की मांग से जुड़े मुकदमे की पोषणीयता को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान बुधवार को हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि काशी विश्वनाथ अधिनियम के तहत भक्त भी अपने पूजा के अधिकार के लिए वाद दायर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रबंधन करने वाला काशी विश्वनाथ बोर्ड अपने अधिकारों का उपयोग नहीं करता है तो भक्तों के लिए वाद दायर करने पर कोई रोक नहीं है और वे इस संबंध में वाद दायर कर सकते हैं.
उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य पर उनके वाहन चालक ने कथित तौर पर अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का प्रयास करने, मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में वाहन चालक रोहन कांबोज की तहरीर पर हरिद्वार के ज्वालापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
मऊ CO सिटी धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रफीक उर्फ टाइगर की अपराध द्वारा अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत ज़िलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर जारी आदेश का पालन करते हुए कुर्क की गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर ऋतु खंडूरी के निर्णय को सही ठहरा
उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से की गई भर्तियों के प्रकरण में आज सर्वोच्च न्यायालय ने भी स्पीकर ऋतु खंडूरी के निर्णय को सही ठहरा दिया है. कोटिया कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद स्पीकर ने अलग-अलग समय पर असंवैधानिक तरीके से भर्ती हुए 228 कर्मचारियों को बर्खास्त किया था. इसके बाद कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में अपील की, हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने स्पीकर के फैसले को स्टे करते हुए निकाले गये लोगों को ज्वाइन करने का आदेश दिया था.
गोधरा ट्रेन कांड के दोषी को उच्चतम न्यायालय से मिली जमानत
उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2002 में गोधरा में ट्रेन कोच को जलाने के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक दोषी को बृहस्पतिवार को यह कहते हुए जमानत दे दी कि वह पिछले 17 वर्षों से जेल में है. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने दोषी फारूक की तरफ से पेश वकील की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि जेल में अब तक बिताई गई अवधि को ध्यान में रखते हुए उसे (फारूक को) जमानत दी जानी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























