'भारतीय सेना के साथ है पूरा देश', यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने पाकिस्तान को बताया असफल देश
Moradabad News: यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि धर्म और जाति पूछकर बेगुनाह लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में करारा जवाब दिया है.

UP News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को मुरादाबाद पहुंचकर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश गौरवपूर्ण दिशा में आगे बढ़ रहा है और भारतीय सेना के साथ देश का हर वर्ग और हर व्यक्ति मजबूती से खड़ा है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने इसे निंदनीय और कायरतापूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि धर्म और जाति पूछकर बेगुनाह लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में करारा जवाब दिया है. आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है और यह लड़ाई अभी जारी है.
भूपेंद्र चौधरी ने पाकिस्तान को बताया असफल देश
पाकिस्तान को असफल देश बताते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना ने हर बार पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है. पीओके के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी फैसला लेंगे, वह देश हित में होगा. हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच तनाव पर बोलते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय सेना प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हर चुनौती का डटकर मुकाबला कर रही है. उन्होंने देशवासियों से एकजुटता बनाए रखने और सेना के साथ खड़े रहने की अपील की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















