UP Politics: यूपी BJP के संगठन में बदलाव की तैयारी, जल्द होगा नए प्रदेश प्रभारी का एलान
यूपी बीजेपी (UP BJP) के संगठन में बदलाव के साथ ही नए प्रदेश प्रभारी के नाम का एलान मकर सक्रांति के बाद हो सकता है. वहीं नई टीम का एलान भी इस महीने के अंत तक होना है.

UP News: यूपी में बीजेपी (UP BJP) में नई टीम और संगठन के बदलाव की तैयारी तेज हो गई है. अब जल्द ही राज्य में यूपी बीजेपी (BJP) के संगठन में नए चेहरे नजर आएंगे. हालांकि इसके लिए अभी आलाकमान के ओर से हरी झंडी नहीं मिली है. लेकिन सूत्रों की माने तो मकर सक्रांति के बाद यूपी बीजेपी के प्रभारी को बदला जा सकता है.
बीजेपी के संगठन में बदलाव के साथ-साथ यूपी बीजेपी को नया प्रभारी मिल सकता है. मकर सक्रांति के बाद यूपी बीजेपी के प्रभारी को बदला जा सकता है. जनवरी के अंतिम या फरवरी के दूसरे सप्ताह तक नए प्रभारी के नाम की घोषणा हो सकती है. 16-17 जनवरी को दिल्ली में होने वाली बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद नए प्रभारी के नाम को फाइनल किया जा सकता है.
2020 से राधा मोहन सिंह के पास थी जिम्मेदारी
अभी ये जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से सांसद राधा मोहन सिंह के पास है. राधा मोहन सिंह इस पद पर साल 2020 से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस दौरान यूपी में बीजेपी ने बड़ी सफलता हासिल की है. बीजेपी ने राज्य में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर सपा के किले को ध्वस्त किया है. इसके अलावा यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पूराने इतिहास को बदला दिया.
पार्टी 1985 के बाद राज्य में पहली बार सत्ता को बचाने में कामयाब हुई. वहीं गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में जीत दर्ज की. इसके अलावा रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की. बता दें कि यूपी बीजेपी में नई टीम की चर्चा जोरों पर है. हालांकि पार्टी सूत्रों की माने तो नई टीम का भी एलान जनवरी के अंत तक होगा. इसपर बीते दिनों यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान भी आ चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























