यूपी में बीजेपी जिलाध्यक्षों की लिस्ट पर सपा बोली- हो गई हिन्दू एकता...
UP BJP List: भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई में रविवार, 16 मार्च को जिलाध्यक्षों का ऐलान किया गया. अब इस पर समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.

UP BJP List: समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा यूपी इकाई की जिलाध्यक्षों की लिस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता और प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने तंज कसते हुए लिखा से हो गई हिंदू एकता. सपा नेता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा से 75 में 27 ब्राह्मण,15 राजपूत, 08 बनिया 08 ओबीसी. हो गई हिन्दू एकता.
वहीं सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी इस लिस्ट पर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा से बीजेपी का सबका साथ सबका विकास हो गया। 75 में जिला अध्यक्षों की लिस्ट में से 27 ब्राह्मण 15 राजपूत, 08 बनिया 08 ओबीसी शेष मोदी जी योगी जी हैं ना....
बीजेपी का सबका साथ सबका विकास हो गया।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) March 16, 2025
75 में जिला अध्यक्षों की लिस्ट में से
27 ब्राह्मण
15 राजपूत,
08 बनिया
08 ओबीसी
शेष मोदी जी योगी जी हैं ना....
75 में 27 ब्राह्मण,15 राजपूत, 08 बनिया 08 ओबीसी। हो गई हिन्दू एकता।
— Rajkumar Bhati (@rajkumarbhatisp) March 16, 2025
बता दें 98 संगठनात्मक जिलों में से 68 जिलों में भाजपा ने जिलाध्यक्षों का घोषणा की है. इसमें गौतमबुद्ध नगर से अभिषेक शर्मा नोएडा महानगर से महेश चौहान रामपुर से हरीश गंगवार मुरादाबाद जिला से आकाश पाल मुरादाबाद महानगर से गिरीश मंडुला बिजनौर से भूपेन्द्र सिंह चौहान 'बॉबी' सहारनपुर महानगर से शीतल विष्णोई मुज़फ़्फ़रनगर से सुधीर सैनी मेरठ महानगर से विवेक रस्तोगी ग़ाज़ियाबाद जिला से चैनपाल सिंह ग़ाज़ियाबाद महानगर से मयंक गोयल संभल से हरेंद्र चौधरी बुलन्दशहर से विकास चौहान कानपुर महानगर उत्तर से अनिल दीक्षित कानपुर महानगर दक्षिण से शिवराम सिंह चौहान कानपुर देहात से रेणुका सचान कानपुर ग्रामीण से जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.
वहीं उपेन्द्र नाथ पासवान इटावा से अरुण कुमार गुप्ता "अन्नू" कन्नौज से वीर कुमार सिंह भदौरिया फ़र्रुखाबाद से फतेहचंद वर्मा औरैया से सर्वेश कठेरिया झाँसी ज़िला से प्रदीप पटेल बांदा से कल्लू राजपूत महोबा से मोहनलाल कुशवाह चित्रकूट से महेन्द्र कोटार्य लखनऊ ज़िला से विजय मौर्य लखनऊ महानगर से आनंद द्विवेदी रायबरेली से बुद्धिलाल पासी हरदोई से अजीत सिंह 'बब्बन' बलरामपुर से रवि मिश्रा बहराइच से ब्रजेश पांडेय गोंडा से अमर किशोर कश्यप श्रावस्ती से मि लाल वर्मा उन्नाव से अनुराग अवस्थी वाराणसी महानगर से प्रदीप अग्रहरि ग़ाज़ीपुर से ओमप्रकाश राय प्रतापगढ़ से आशीष श्रीवास्तव भदोही से दीपक मिश्रा मछलीशहर से डा अजय कुमार सिंह सुल्तानपुर से सुशील त्रिपाठी अमेठी से सुधांशु शुक्ला प्रयागराज गंगापार से निर्मला पासवान प्रयागराज यमुनापार से राजेश शुक्ला प्रयागराज महानगर से संजय गुप्ता को , सोनभद्र की जिम्मेदारी नन्दलाल गुप्ता को मिली है.
इसके साथ ही गोरखपुर ज़िला से जनार्दन तिवारी गोरखपुर महानगर से देवेश श्रीवास्तव आज़मगढ़ से ध्रुव कुमार सिंह लालगंज से विनोद राजभर संत कबीरनगर से नीतू सिंह महाराजगंज से अशोक उर्फ़ संजय पांडेय मऊ से रामाश्रय मौर्य कुशीनगर से दुर्गेश राय बस्ती से विवेकानंद मिश्रा बलिया से संजय मिश्रा आगरा ज़िला प्रशांत पौनिया आगरा महानगर से राजकुमार गुप्ता मथुरा ज़िला से निर्भय पांडेय मथुरा महानगर से हरिशंकर राजू यादव फ़िरोज़ाबाद महानगर से सतीश दिवाकर मैनपुरी से ममता सिंह राजपूत कासगंज से नीरज शर्मा बरेली जिला से सोमपाल शर्मा बरेली महानगर से अधीर सक्सेना आँवला से आदेश प्रताप सिंह शाहजहांपुर ज़िला से कृष्ण चंद मिश्रा शाहजहांपुर महानगर से शिल्पी गुप्ता बदायूँ से राजीव कुमार गुप्ता के नाम का ऐलान किया गया है.

