यूपी बीजेपी अध्यक्ष बोले- 'CM योगी के नेतृत्व में तेजी से विकास की राह पर है उत्तर प्रदेश'
UP News: यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राज्य का लेकर कहा कि विकसित यूपी 2047 के तहत सड़क से आसमान तक उत्तर प्रदेश का चेहरा तेजी से बदल रहा है.

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की राह पर है. सरकार ने ‘विकसित यूपी @2047’ का बड़ा विजन तय किया है, जिसके तहत आने वाले सालों में प्रदेश को देश और दुनिया का सबसे बेहतर कनेक्टिविटी हब बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सड़क हो या हवाई मार्ग, हर स्तर पर बड़े बदलाव हो रहे हैं.
वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में सड़क और हवाई सुविधा बेहद सीमित थी. राष्ट्रीय राजमार्ग कम थे, एक्सप्रेसवे गिने-चुने थे और हवाई अड्डों की स्थिति भी कमजोर थी. ग्रामीण इलाकों में सड़कें टूटी-फूटी रहती थीं और हवाई सफर के साधन आम जनता के लिए मुश्किल थे.
पिछले साढ़े आठ सालों में बदल गई पूरी स्थिति- भूपेंद्र चौधरी
वहीं उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में स्थिति पूरी तरह बदल गई है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जरिए गांव-गांव तक पक्की सड़क पहुंच चुकी है. जहां 2016-17 में सड़क की लंबाई लगभग 56,000 किलोमीटर थी.
वहीं 2024-25 तक यह बढ़कर 77,000 किलोमीटर से ज्यादा हो गई. एक्सप्रेसवे के मामले में तो यूपी देश का नंबर-वन राज्य बन गया है. आज यहां 22 एक्सप्रेसवे या तो बनकर तैयार हैं या निर्माणाधीन हैं.
एक्सप्रेस-वे को लेकर क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष?
इस बीच उन्होंने एक्सप्रेस-वे को लेकर कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पहले ही शुरू हो चुके हैं. गंगा एक्सप्रेसवे, विंध्य एक्सप्रेसवे, झांसी लिंक और कई अन्य परियोजनाएं बन रही हैं. इनसे न केवल यूपी के भीतर यात्रा आसान होगी बल्कि दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार जैसे पड़ोसी राज्यों से भी मजबूत कनेक्टिविटी मिलेगी.
हवाई सेवाओं के मामले में भी यूपी ने छलांग लगाई है. 2017 से पहले केवल कुछ ही हवाई अड्डे थे लेकिन आज प्रदेश में 12 घरेलू और 4 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे काम कर रहे हैं. खासकर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने वाले समय में एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा. इससे माल ढुलाई (कार्गो) और यात्रियों दोनों के लिए यूपी की पहचान पूरी दुनिया में बनेगी.
हर मंडल में एक विश्वस्तरीय हवाई अड्डा हो- भूपेंद्र चौधरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है कि 2047 तक यूपी के हर मंडल में एक विश्वस्तरीय हवाई अड्डा हो. साथ ही सभी 75 जिलों को एक्सप्रेसवे और एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की योजना है.सरकार का इरादा है कि यूपी को लॉजिस्टिक हब बनाकर यहां निवेश, रोजगार और कारोबार के बड़े अवसर पैदा किए जाएं.
सड़क से लेकर आसमान तक यूपी की रफ्तार बढ़ चुकी है. अब यह प्रदेश न केवल उत्तर भारत बल्कि पूरे देश का सबसे बड़ा ट्रांजिट और निवेश केंद्र बनने की ओर है.
Source: IOCL























