UP BEd Result 2022: 10 अगस्त से शुरू होगी यूपी बीएड की काउंसलिंग, जानिए- किन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकेंगे छात्र
उत्तर प्रदेश BEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. इस बार इस परीक्षा में प्रयागराज की रागिनी यादव ने टॉप किया है.

UP BEd JEE Results 2022: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd Joint Entrance Exam 2022) का परिणाम आज आ गया है. रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केपी सिंह ने बीएड के रिजल्ट की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सबकुछ तय समय के अनुसार हुआ है. 6 जुलाई को महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाई थी. इस बार प्रवेश परीक्षा के परिणाम में प्रयागराज की रागिनी यादव, नीतू देवी और अभय कुमार गुप्ता ने टॉप 3 में जगह बनाई है. खास बात ये है की टॉप 3 में आए तीनों अभ्यर्थी प्रयागराज के ही हैं.
यहां चेक करें अपना रिजल्ट
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.in और www.upbed2022.in पर रिजल्ट जारी हुआ है. उन्होंने बताया कि 667463 अभ्यर्थियों ने बीएड का एंट्रेंस एग्जाम दिया था. जिसमें 6,15021 अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है. इस परीक्षा में प्रयागराज की रागिनी यादव ने 400 में से 359.666 अंक हासिल कर यूपी में टॉप किया है. प्रयागराज की ही नीतू देवी ने 400 में से 358.000 अंक प्राप्त कर यूपी में दूसरा स्थान हासिल किया है. तीसरे स्थान पर प्रयागराज के अभय कुमार गुप्ता ने 400 के से 349.333 अंक हासिल किए हैं.
10 अगस्त तक होगी काउंसलिंग
वहीं अब परीक्षार्थियों की 10 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक काउंसलिंग होगी. जिसमे प्रदेश की 19 यूनिवर्सिटी में अभ्यर्थी एडमिशन ले सकेंगे. इसमें एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, डॉ.भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी लखनऊ, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी अलीगढ़, मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर और महाराजा सुहेलदेव राज्य यूनिवर्सिटी आजमगढ़ आदि में प्रवेश मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का दावा- कांग्रेस को ईश्वर का श्राप मिला है, बताई ये वजह
Pratapgarh: राजा भैया के पिता Uday Pratap Singh को किया गया हाउस अरेस्ट, जानिए वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















