बेवफाई के शक में प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को मिलने के बहाने होटल में बुलाया, फिर सिर में मार दी गोली
Amroha Murder: अंकुश चौधरी ने सोमवार को फोन करके उसे गेस्ट हाउस बुलाया था. जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ और अंकुश ने प्रेमिका को गोली मार दी. दोनों के बीच में डेढ़ साल से प्रेम सम्बन्ध थे.

Amroha Murder: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने गर्लफ्रेंड को मिलने के बहाने गेस्ट हॉउस में बुलाया, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ. इस बीच प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों के बीच पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे बेवफ़ाई कर रही है.
घटना गजरौला थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर स्थित ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस की है. पुलिस के मुताबिक युवती उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली थी और आरोपी युवक अमरोहा के बछरायूँ थाना इलाके का रहने वाला है. युवक का नाम अकुंश चौधरी है जो गजरौला में गेस्ट हाउस संचालित करता है. युवक को अपनी प्रेमिका पर शक था की वो किसी और से बात करती है इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ और युवक ने युवती को गोली मार दी.
प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या
पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच में डेढ़ साल से प्रेम सम्बन्ध थे. अंकुश चौधरी ने सोमवार को फोन करके उसे गेस्ट हाउस बुलाया था, दोपहर 2 बजे रोश गेस्ट हाउस पहुंची, जहां दोनों ने पहले साथ खाना खाया और फिर घूमने निकल गए, देर शाम अंकुश ने उससे पूछा कि क्या वो किसी से बात करती है, इस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. जिस अंकुश ने कहा कि हम सुबह बात करते हैं. मंगलवार सुबह दोनों के बीच फिर इसी बात पर झगड़ा हो गया और अंकुश ने गुस्से में आकर उसके सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि अंकुश को प्रेमिका पर शक था, जिसके वजह से उसने प्रेमिका को फोन करके ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस में बुलाया जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किए गए हैं. आरोपी अंकुश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
महाकुंभ भगदड़: नहीं दाखिल हुई जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट, यूपी राज्य मानवाधिकार आयोग ने नाराजगी जताई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















