Aligarh News: अलीगढ़ में चेयरमैन के पति पर हमलवरों ने किया हमला, गोली मारकर किया घायल
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में पूर्व चैयरमेन पर बदमाशों ने फायरिंग की है. वहीं पैर मे गोली लगने से सपा के पूर्व चैयरमेन घायल हो गए हैं.जिन्हें इलाज के लिए जे एन मेडिकल मे भर्ती कराया गया है.

Aligarh News: अलीगढ़ में दिनदहाड़े नगर पंचायत अध्यक्ष के पति व पूर्व में लगभग 15 वर्षों से नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पर तोबड़तोड़ फायरिंग होने से इलाके में हड़कम्प मच गया हमलावर फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए इसकी सूचना आसपास के स्थानीय लोगों को हुई तो इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया मौके पर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है,जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है. दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना अकराबाद के कस्वा पिलखना का है जहाँ मो0 आरिफ लगभग 15 वर्षों से नगर पंचायत पिलखना के चेयरमैन पद पर काबिज रहे है, मौजूदा समय में उनकी पत्नी नगर पंचायत पिलखना की अध्यक्ष है मोहम्मद आरिफ घर से कस्बा पिलखना की ओर जा रहे थे तभी अचानक हमलावरों के द्वारा उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग की आवाज सुनने के बाद आसपास इलाके के लोग भी मौके पहुंच गए भीड़ को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए.
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सरकार पर लगाए आरोप
जेएन मेडिकल कॉलेज में सपा नेता व मौजूदा अध्यक्ष के पति को देखने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेताओं के द्वारा मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है जिस तरह से जीरो टॉलरेंस की बात चल रही थी अब जनप्रतिनिधियों की हत्या करने का मंसुबा लिए आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल बनता हुआ नजर आ रहा है सपा नेताओं के द्वारा कहा गया जिस तरह से मौजूदा सरकार क्राइम पर कंट्रोल करने में विफल है इसको लेकर कहीं ना कहीं इसका जिम्मेदार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
एसपी ने दी जानकारी
वही एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अकराबाद इलाके के पिलखना कस्बे से यह सूचना प्राप्त हुई थी वहां के जो चैयरमेन पर कुछ लोगों ने गोली चला दी है इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस आल्हा अधिकारी फील्ड यूनिट द्वारा मौका मुआयना कर अवश्यक साक्ष्यो का संकलन किया गया.
कुछ लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ भी चल रही है और जो संभावित व्यक्ति है जिन पर शक है उनको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है,आरोपियो की जांच पड़ताल के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है सभी सीसीटीवी चेक किये जा रहे हैं फिलहाल आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और इसके अलावा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अकराबाद में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















