Agra News: आगरा में नाबालिग को बनाया मोहरा, उकसावे में आकर महिला को मारी गोलियां
Agra News: यूपी के आगरा में नाबालिग ने उकसावे में आकर महिला को गोलियां मारी हैं, वहीं पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

आगरा में पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया जिसमें नाबालिग आरोपी है , नाबालिग आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर महिला की हत्या कर दी है. एक महिला को रास्ते से हटाने की साजिश के तहत नाबालिग को मोहरा बनाया गया है. इस घटना को अंजाम कौन दे जिससे किसी को शक भी न हो और महिला रास्ते से भी हट जाए. जिसके लिए एक 16 वर्षीय किशोर को चुना गया और उकसावे में आकर किशोर ने महिला की हत्या कर दी.
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में 18 जुलाई को शाम के समय महिला की हत्या कर दी गई. मृतक महिला दीवानी कोर्ट से तारीख कर लौट कर अपने घर जा रही थी कि तभी रास्ते में घात लगाए बैठे साजिशकर्ता महिला का आने इंतजार कर रहे थे. जिसे ही महिला आई तो एक के बाद एक चार गोलियां महिला पर दाग दी और निर्मम हत्या कर दी.
परिवारिक विवाद के चलते हुई हत्या
दरअसल मृतक महिला का अपने अपनी से पारिवारिक और भरण पोषण का मामला आगरा कोर्ट में विचाराधीन था और महिला तारीख कर लौट कर जा रही थी. मृतक महिला का विवाद अपने पति से चल रहा था , महिला से पति का विवाद चल रहा था और इसी लिए साजिशकर्ताओं ने महिला को रास्ते से हटाने का पूरा षडयंत्र रच डाला , अब इस घटना को अंजाम कौन दे इसके लिए एक रिश्ते के एक 16 वर्षीय किशोर को चुना गया.
किशोर को महिला के प्रति इतना उकसाया गया कि वह भी इस साजिश में शामिल हो गया और हत्या करने जैसे जघन्य अपराध को करने का मन बना बैठा. फिर किशोर ने महिला के पति , देवर और जीजा के उकसावे में आकर महिला पर एक के बाद एक चार गोलियां दाग दी जिसके महिला की मौत हो गई. शाम करीब 4 बजे हुई महिला की हत्या से हड़कंप मच गया.
पुलिस टीम का गठन किया गया
आगरा पुलिस के आलाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस जांच में 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ. आगरा थाना फतेहाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी किशोर को गिरफ्तार किया है , किशोर के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंच भी बरामद हुआ है.
पुलिस पूछताछ में 16 वर्षीय किशोर ने पूरी साजिश पुलिस को बताई. जिस महिला की हत्या हुई उसके पति , देवर और जीजा ने किशोर को मोहरा बनाया था और उकसावे में आकर किशोर ने महिला को चार गोली मारी थी जिसमें महिला की मौत हो गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















