UP Election 2022: पीएम मोदी का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- जब सीएम पद का उम्मीदवार अपनी ही सीट पर...
UP Assembly Election 2022: पीएम मोदी ने कहा कि दंगा, कर्फ्यू, फिरौती से व्यापारियों का कारोबार और जीवन 24 घंटे संकट में रहता था. बीजेपी सरकार अंधेरगर्दी से यूपी को बाहर निकाल कर लाई है.

UP Assembly Election 2022: उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. पीएम (Prime Minister Narendra Modi) ने पुरवा विधानसभा (Purwa Assembly) के असोहा ब्लॉक के चंदन खेड़ा गांव में जनसभा को संबोधित किया. करीब 30 मिनट के अपने भाषण में पीएम मोदी ने सपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्नाव (Unnao)के अलावा आस पास के जनपदों की 11 विधानसभा के प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहे. पीएम के अलावा मंच पर कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे हैं.
हवा का रुख पता लगाया जा सकता है- पीएम
पीएम ने कहा कि आपको याद होगा कि जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था आज उसी पिता से गुहार लगानी पड़ रही है कि मेरी सीट बचाइए. जब सीएम पद का उम्मीदवार अपनी ही सीट पर असुरक्षित हो तो हवा के रुख का आसानी से पता लगाया जा सकता है. परिवार वादियों की सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे. तब माफिया सरकार चलाते थे, प्रशासन को भी सीधा आदेश देते थे, न खाता न बही जो माफिया गुंडे कहें वही सही.
इनके खौफ से अवैध किले ध्वस्त हुए- पीएम
मोदी ने मंच से बोलते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में गरीब की कैसे मदद होती. रास्ते में तो छोड़िए घरों के भीतर भी गुंडे बहन बेटियों को परेशान करते थे. दंगा, कर्फ्यू, फिरौती से व्यापारियों का कारोबार और जीवन 24 घंटे संकट में रहता था. बीजेपी सरकार अंधेरगर्दी से यूपी को बाहर निकाल कर लाई है. जिस यूपी की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि कुछ बदला नहीं सकता उस यूपी में योगी की सरकार ने कानून व्यवस्था का सुधार कर दिखाया है. योगी ने इन लोगों के खौफ के किलों को ध्वस्त कर दिया है.
इस वीडियो का किया जिक्र
पीएम यहीं नही रुके और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इसलिए लोग परेशान हैं. यह परेशानी कुछ दिन पहले भी सबने देखी है, जब कैसे खुले मंच से एक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी पुलिस के हमारे इन सिपाहियों को किस भाषा में धमका कर रहा है. उसका वीडियो आज घर-घर देखा जा रहा है. मन से दी गई वह गालियां वह धमकी सिर्फ यूपी की पुलिस के लिए नहीं थी. इससे अपने दंगाई-दबंग, माफिया दोस्तों की हिम्मत बढ़ाने का प्रयास किया गया था. आप मेरे शब्द लिख कर रखिए भाइयों हमेशा मुझे याद करना. रत्ती भर भी बदले नहीं हैं भाइयों बहनों यह तो आपसे बदला लेने के लिए बेताब हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















