Unnao News: चार दिन से लापता एक ही गांव की महिला और पुरुष का शव मिलने से हड़कंप, ऑनर किलिंग का शक
Unnao Police: उन्नाव में 4 दिन से लापता एक ही गांव की महिला और युवक की लाश आम के एक बाग में मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने ऑनर किलिंग एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है.

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 4 दिन से लापता एक ही गांव की महिला और युवक की लाश आम के एक बाग में मिलने से हड़कंप मच गया है. दोनों मृतक के चेहरे काले पड़ गए और शव के पास से मिठाई का डिब्बा, चिप्स के पैकेट और पानी की बोतल मिली है. दोनों के चेहरे पर चोट जैसे निशान भी पाए गए हैं. पुलिस ने ऑनर किलिंग एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या या आत्महत्या में गुत्थी उलझी है. मृतक महिला की मां ने ग्राम प्रधान के दबाव में पुलिस पर रिपोर्ट ना दर्ज करने का आरोप लगाया है. ASP ने मामले की जांच की बात कही है. ASP ने बताया की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के हिलालमऊ गांव के रहने वाले अनुज सिंह और गांव की ही दलित परिवार की महिला 28 जून से लापता थी. महिला की मां ने हसनगंज पुलिस से बेटी के गायब होने की शिकायत की थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने ग्राम प्रधान के दबाव में शिकायत दर्ज नहीं किया और उसे वापस लौटा दिया. शनिवार को गांव से करीब एक किलोमीटर दूर आम के बाग में लापता महिला और युवक के शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी हसनगंज सीओ को जांच सौंपी है.
एडिशनल एसपी ने ये कहा
एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. घटनास्थल से पानी की बोतल चिप्स के पैकेट मिठाई का डब्बा बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने के एंगल पर प्रमुख रूप से जांच कर रही है. वही ऑनर किलिंग की भी बुत चर्चा हो रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑनर किलिंग एंगल पर भी जांच की जा रही है. मृतक महिला की मां ने हसनगंज पुलिस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के आरोप लगाए हैं. जिस पर एडिशनल एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है . पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Udaipur हत्याकांड के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी जान से मारने की धमकी, यूपी पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा का दावा- 'Udaipur की घटना में BJP-RSS का हाथ'
Source: IOCL





















