Unnao News: पीएम मोदी के बिना जदयू का यूपी में नहीं खुलेगा खाता, नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने पर डिप्टी सीएम का तंज
UP News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्नाव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नीतीश कुमार के यूपी से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्नाव में आयोजित "मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी" में शामिल हुए. इस मौके पर सांसद साक्षी महाराज, विधायक और बीजेपी पदाधिकारियों ने डिप्टी CM को प्रतीक चिन्ह देकर और माला पहना कर स्वागत किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. उन्होंने PM मोदी के राजनीतिक संघर्ष को बताते हुए कार्यकर्ताओं को ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ बनने का जज्बा भरा. कार्यक्रम स्थल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजता रहा.
नीतीश कुमार के यूपी से चुनाव लड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान
उन्नाव शहर के मोहल्ला मोतीनगर के एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार को PM मोदी के जन्मदिन पर "मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी" का आयोजन बीजेपी की ओर से किया गया.
डिप्टी सीएम का जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, सदर विधायक पंकज गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार के CM नीतीश कुमार के यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर पर कहा कि 2014 में उनकी अगुवाई में बिहार में जदयू ने 2 सीटें जीती थी. जब उनकी सीटें बढ़ीं तो पीएम मोदी का चेहरा था. बिना पीएम मोदी के चेहरे के बिहार में ही नहीं जीतेंगे. उत्तर प्रदेश में तो खाता भी नहीं खुलेगा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी मामले में ओवैसी के बयान पर कहा कि ओवैसी के किसी बयान पर जवाब देने की आवश्यकता नहीं है. देश और प्रदेश की न्यायपालिका का सरकार पालन करेगी. न्यायपालिका के हर आदेश का पालन होगा.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: नीतीश कुमार से जुड़े सवाल पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने झाड़ा पल्ला, कसा ये तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























