ड्राईफ्रूट खाता है और एसी मे रहते है ये बकरा, कीमत मर्सिडीज-ऑडी के बराबर, पढ़िये दिलचस्प कहानी
लखनऊ में बकरों की मंडी सज चुकी है। इनकी कीमत सुनकर बड़ो बड़ों के होश उड़ जाएंगे। बकरीद के मौके पर खरीदारों की भड़ी जुटी है। जिस बकरे के पर 786 लिखा है उसकी कीमत का आप अंदाजा नहीं लगा सकते है।

लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। बकरीद को लेकर इस समय बाजार में मर्सिडीज और ऑडी जैसी महंगी लग्जरी कारों की कीमत के बराबर बकरे चर्चा का विषय बने हुए हैं। बकरीद के त्यौहार को लेकर राजधानी लखनऊ में बकरा मंडी सज चुकी हैं। 12 अगस्त को बकरीद के दिन कुर्बानी देने के लिए इन मंडियों में बकरों की बड़ी डिमांड है। इन मंडियों में जहां एक तरफ 10, 20 और 50 हज़ार के बकरे हैं वहीं दूसरी तरफ 30 लाख से अभी अधिक तक के बकरे भी कुर्बानी के लिए सजे हुए हैं।
ड्राईफ्रूट खाकर AC में रहता है सुल्तान
इस समय सबसे अधिक चर्चा सुल्तान नाम के बकरे को लेकर है जिसकी हदिया (कीमत) 30 लाख, 786 रुपये है। उन्नाव से सुल्तान को लेकर लखनऊ की बकरा मंडी में पहुंचे आसिम ने बताया की उसके बकरे की बोली 24 लाख रुपये लग चुकी है। लेकिन आसिम 30 लाख, 786 रुपये से कम पर तैयार नहीं। आसिम ने बताया की सुल्तान के एक कान पर अल्लाह और दूसरे पर मोहम्मद लिखा हुआ है। ये कुदरती लिखा है इसीलिए महंगा है।

7 लाख तक का बकरा अब तक मंडी में बिक चुका
सुल्तान के शौक भी कम नहीं। आसिम ने बताया कि वैसे तो सुल्तान नाम का ये बकरा सभी कुछ खाता है, लेकिन ड्राईफ्रूट खास तौर से बादाम और काजू इसके पसंदीदा हैं। सुल्तान को कूलर और एसी में रहना ही पसंद है। ढाई साल के सुल्तान का वजन करीब 65 किलो है। वहीं बकरा मंडी कमेटी के सदस्य अबरार ने बताया की अभी तक मंडी से एक साथ तीन बकरे 21 लाख, 786 रुपये में बिके हैं। यानी एक बकरा करीब 7 लाख का बिका।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















