आगरा: बदमाशों ने दो युवकों को बेहोश कर रेता गला, तलाश में जुटी पुलिस
आगरा में बीती शाम दो युवकों का धारदार हथियार से गला रेतने का मामला सामने आया है. दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

आगरा. यूपी के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एत्माद्दौला इलाके के प्रकाश नगर में सोमवार शाम सड़क किनारे दो युवक लहूलुहान हालत में मिले हैं. राहगीनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
गला रेतकर किया घायल घायल युवकों की पहचान राहुल और राशिद के रूप में हुई है. दोनों युवक कछपुरा के रहने वाले हैं. राहुल और राशिद रामबाग के कटरा में चांदी की पायल बनाने का काम करते हैं. घायल युवक राहुल ने बताया कि हम दोनों काम के बाद घर जा रहे थे. इसी दौरान मंदिर के पास पीछे से आ रहे तीन युवकों ने बेहोश कर दिया और चाकू से गला रेत दिया. 
मौके पर पुलिस सूचना मिलते ही एसपी सिटी रोहन प्रमोद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. एसपी सिटी रोहन प्रमोद ने इस घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस का दावा है कि दोषियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
जौनपुर: ट्रक और पिकअप की जबरदस्त टक्कर, 6 लोगों की मौत, पांच घायल
उत्तराखंड त्रासदी: यूपी के कई परिवारों में छाया मातम, अलग-अलग जिलों के करीब 38 लोग लापता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















