ग्रेटर नोएडा में डबल मर्डर से सनसनी, दो लोगों की गोली मारकर हत्या
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में दो लोगों के शव मिलने से सनसनी मच गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। सूरजपुर के जुनपद गांव के पास दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस को मृतकों के शव पुलिस चौकी के पास मिले हैं। डबल मर्डर का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि मंगलवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के जुनपद गांव के पास बनी पुलिस चौकी के समीप दो अज्ञात युवक लहूलुहान अवस्था में पड़े हैं। पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर जांच की तो दोनों मृत पाए गए। शवों के पास से एक 315 बोर का तमंचा भी मिला है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि दोनों को कहीं से अगवा करके लाया गया है, तथा यहां पर गोली मारकर उनकी हत्या की गई है।
Two persons were allegedly shot dead by unidentified persons in Greater Noida. Tanu Upadhyay, Circle Office-1, Greater Noida, says, “Two bodies found near Metro Depot; identity yet to be verified. Investigation underway.” pic.twitter.com/ip9TxS4feg
— ANI UP (@ANINewsUP) September 3, 2019
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 26 से 28 वर्ष के बीच है। आसपास के क्षेत्रों में शव मिलने की सूचना वायरलेस सेट से दे दी गई है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















