देहरादून: परिवहन विभाग ने माना राजधानी में स्कूली वाहनों में चल रही ओवरलोडिंग
देहरादून में परिवहन विभाग टिहरी में हुई स्कूल वैन दुर्घटना के बाद जागा है। स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग को परिवहन विभाग ने बड़ी समस्या माना है। यही नहीं अब विभाग इसे लेकर सख्त कार्रवाई करने जा रहा है।

देहरादून, एबीपी गंगा। अभी हाल ही में टिहरी में स्कूली बच्चों की दुर्घटना में दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन नींद से जागा और हरकत में आते हुये दुर्घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि टिहरी हादसे का मुख्य कारण ओवरलोडिंग रहा, पर क्या किसी पर कार्रवाई करने मात्र से इन हादसों को रोका जा सकता तो हमेशा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होती। दरअसल उत्तराखंड में ओवरलोडिंग गाड़ियों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी। परिवहन विभाग ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग होती है पर इतने हादसे होने के बाद भी प्रशासन की तरफ से आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसके चलते आज भी दुर्घटनाओं में इजाफा होता रहा है।
गौरतलब है कि टिहरी की घटना को अभी दो दिन भी नहीं बीते और आज ही पौढ़ी के यमकेश्वर में भी एक स्कूली वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे छह बच्चे घायल हो गए। प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी इन घटनाओं में कमी न आना कहीं न कहीं परिवहन प्रशासन की कथनी और करनी में अंतर साफ दिखता है।
परिवहन विभाग से जब इस पर बात की गई तो उनका कहना है कि टिहरी में हुई दर्दनाक घटना के बाद राजधानी देहरादून से आ रही स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायतें लगातार आने के बाद कई टीम बनाकर इस पर कार्य किया जा रहा है और नियम तोड़ने वालों पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है, जिसमे अकेले राजधानी देहरादून में तीन दिन के अंदर 196 चालान और 32 वाहन सीज किये गए हैं जिनमे अधिकतर वाहन फिटनेस सही न होने के चलते किये गए हैं।
Source: IOCL






















