एक्सप्लोरर
मुरादाबाद में किन्नर की गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद में एक किन्नर की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

मुरादाबाद, आईएएनएस। सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक किन्नर की हत्या कर दी गई है। हत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है। ये वारदात मिलक क्षेत्र में हुई है। मृतक किन्नर का नाम सपना था। सपना के शव को उसी के घर से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने मौके का मुआयना किया। फॉरेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सबूत इकट्ठे कर लिए हैं। एसपी ने कहा, "हमने उसके साथी यामीन (40) को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। सपना के साथ आखिरी बार उसे ही देखा गया था। यामीन और सपना पिछले कुछ सालों से साथ रह रहे थे।" यामीन ने हालांकि कहा कि दो दिन पहले सपना के साथ उसका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर छोड़ कर चला गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुवार रात दोनों ने को शराब पी थी और शनिवार को सपना मृत पाई गई जब उसके घर उसके दोस्त आए तो उन्हें दरवाजा अंदर से बंद मिला। थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने कहा कि दोस्तों ने छत से होते हुए घर में प्रवेश किया और सपना को खून से लथपथ देखा। अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
इंडिया
Source: IOCL























