नोएडा में दर्दनाक हादसा 13 वर्षीय किशोर 18वीं मंजिल से गिरा, मौत से दहला सोसाइटी परिसर
Noida News: इस घटना ने एक बार फिर ऊंची इमारतों में रहने वाले परिवारों के सामने बच्चों की सुरक्षा का बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
नोएडा. थाना बिसरख क्षेत्र स्थित ग्रीन आर्च सोसाइटी में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां रहने वाला 13 वर्षीय किशोर प्रद्युम्न, अपने फ्लैट की 18वीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना से सोसाइटी में चीख-पुकार मच गई और हर कोई इस घटना को सुनकर दंग रह गया.
वहीं थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रद्युम्न सोसाइटी निवासी नवीन भगोत्रा का बेटा था. हादसे के समय वह बालकनी में खड़ा होकर बाहर का नजारा देख रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा नीचे आ गिरा. स्थानीय निवासियों और गार्ड्स ने शोर सुनते ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नोएडा में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने की पिता की हत्या, शव के पास पूरी रात सोता रहा आरोपी
रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाने जैसे कदम उठाएं
जानकारी के अनुसार घटना के बाद सोसाइटी में मातम पसर गया. आसपास के लोगों ने बताया कि प्रद्युम्न बेहद शांत स्वभाव का था और पढ़ाई में अच्छा था. अचानक हुई इस घटना ने परिवार और सोसाइटी के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है. निवासियों का कहना है कि बालकनी की रेलिंग की ऊंचाई पर्याप्त नहीं है, जिसकी वजह से यह हादसा हो सकता है. कई लोगों ने मांग उठाई कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोसाइटी प्रबंधन को रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाने जैसे कदम उठाने चाहिए.
थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर ऊंची इमारतों में रहने वाले परिवारों के सामने बच्चों की सुरक्षा का बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























