एक्सप्लोरर
TOP 10 NEWS: पुलवामा आतंकी हमले का एक साल पूरा समेत पढ़ें देश से लेकर यूपी की टॉप न्यूज
TOP 10 NEWS: पुलवामा आतंकी हमले का एक साल पूरा समेत पढ़ें देश से लेकर यूपी की टॉप न्यूज।

- पुलवामा में पिछले साल हुए आतंकी हमले का आज एक साल पूरा हो रहा है। इस मौके पर पुलवामा के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग नोड में सुबह 9.30 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान सीआरपीएफ के जेके जोन के एसडीजी जुल्फिकार हसन, राजेश कुमार(आईजी कश्मीर ऑप. सेक्टर सीआरपीएफ) और बल के सैन्यकर्मी मौजूद रहेंगे। शहीदों की याद में शहीद स्तंभ भी समर्पित किया जाएगा। गौरतलब है कि 14 फरवरी, 2019 में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।
- निर्भया मामले में केंद्र की अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। कल कोर्ट ने इस अर्ज़ी पर दोषियों को जवाब दाखिल करने के लिए कहा था। कोर्ट को अब तय करना है कि क्या दोषियों को अलग-अलग फांसी पर लटकाया जा सकता है। केंद्र का कहना है कि फांसी को टालने के लिए दोषी जिस तरह से कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहे हैं, उसे जारी रहने देना न्याय के हित में नहीं है। अब सिर्फ पवन के पास कानूनी विकल्प बचा है। लेकिन इस वजह से बाकी दोषियों की भी फांसी नहीं हो पा रही है।
- जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला की हिरासत के खिलाफ उनकी बहन सारा अब्दुल्ला पायलट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। अगस्त से नज़रबंद चल रहे उमर की हिरासत 6 फरवरी को खत्म होने वाली थी। उसी दिन उन्हें PCA के तहत 3 महीने के लिए हिरासत में ले लिया गया।
- लखनऊ- यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है, बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी,सत्र में सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी, सत्र के दौरान विपक्ष कर हंगामे के आसार।
- गोरखपुर-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मंडलीय सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जम कर हमला बोला। कहा कि देश के हालात बदतर हैं। देश में मात्र सौ उद्योगपति ही खुशहाल हैं। देशवासी परेशान हैं। पाकिस्तान, भूटान की स्थिति प्रदेश में किसान, नौजवान, छोटे व्यापारी आत्महत्या कर रहे हैं। नौकरी मिलने के बजाय जा रही है। बेरोजगारी चरम पर है।
- लखनऊ-राजधानी के शहरी क्षेत्र से लेकर गांवों में चल रही विकास की योजनाओं को पटरी पर लाने के लिए प्रशासन ने विभागों की समीक्षा के लिए रोस्टर जारी किया है। हर विभाग की योजनाओं और प्रगति की जमीन हकीकत जनने के लिए बैठकों का यह दौर शुरू हो रहा है।जो कि पांच मार्च तक चलेगा।14 फरवरी से पांच मार्च तक करीब 29 विभागों को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना होगा। 14 फरवरी को पंचायत राज विभाग की समीक्षा के साथ इस नई पहल का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही बिजली, पानी, निर्माण योजनाओं, कृषि, स्मार्ट सिटी,समाज कल्याणस, शिक्षा, ग्रामीण आवास, मनरेगा, सांसद आदर्श ग्राम योजना, आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग समेत 29 विभागों की हर योजना पर समीक्षा होगी। अधिकतर बैठक सीडीओ मनीष बंसल लेंगे। योजनाओं में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
- दिल्ली- खुदरा महंगाई के बाद आज जनवरी के थोक महंगाई का आंकड़ा जारी होगा। बीते दिसंबर में थोक महंगाई 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इसकी प्रमुख वजह खाने पीने की चीज़ों की महंगाई थी। दिसंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 2.6% दर्ज की गई थी। जनवरी में खुदरा महंगाई दर बढ़ने के बाद आशंका है कि थोक महंगाई दर में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
- वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के तोफापुर में पुलवामा में शहीद रमेश यादव की शहादत पर आज 14 फरवरी को श्रद्धांजलि सभा और उनके दोस्तों और युवाओं द्वारा जुलूस निकाल कर देश के वीर जवान को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
- गोंडा: टिक टॉक के चक्कर में एक युवक अधमरा हो गया , रेल के डिब्बों पर चढ़कर टिक टॉक बना रहा था, हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने के बाद झुलस कर गिरा नीचे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने युवक को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया, जहां युवक का इलाज हो रहा है। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन के पास की घटना ।
- डीएम रामपुर अंजनेय कुमार सिंह की यूपी में डेपुटेशन पोस्टिंग बढ़ी। सिक्किम कैडर के आईएएस अंजनेय कुमार सिंह का 5 साल का कार्यकाल खत्म हो रहा था। भारत सरकार ने अंजनेय कुमार सिंह का यूपी में कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ाया। 15 फरवरी को अंजनेय का यूपी में 5 साल का डेपुटेशन पूरा हो रहा था। सपा नेता आजम खान के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले अंजनेय कुमार सिंह को मिला इनाम। जौहर विश्वविद्यालय की जांच से लेकर जमीन अधिग्रहण की तमाम जांचों को अंजनेय सिंह ने शुरू किया था ।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























