Aligarh News: अलीगढ़ में मौसमी बीमाारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी, CMS ने बताए बचाव के तरीके
Summer Diseases: अलीगढ़ में जुलाई की उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. अस्पताल में डायरिया, बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त से पीड़ित हैं.

Risk of Diseases Increases in Summer: अलीगढ़ में जुलाई की उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. अस्पताल में डायरिया, बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त से पीड़ित हैं. ऊपर से डॉक्टरों के ट्रांसफर ने भी समस्या को जटिल बना दिया है. गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी का खतरा रहता है. ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त, बुखार, एनीमिया से ग्रसित हो रहे हैं. जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती मरीज मुकेश कुमार ने बताया कि उल्टी, घबराहट चक्कर की समस्या है. चक्कर आने से मैं गिर गया था और मुझे कोई दूसरा आदमी एडमिट करा गया है.
जुलाई की गर्मी से मरीजों की बढ़ी संख्या
चक्कर आने की समस्या गर्मी की वजह से हुई. दूसरी मरीज सुजाता ने बताया कि उल्टी, घबराहट, बेचैनी और चक्कर आ रहे थे. दवाई कई दिनों से चल रही है. आज एडमिट हुए तीसरा दिन है. उन्होंने बताया कि अब आराम है. अस्पताल की सीएमएस ईश्वरी देवी बत्रा ने बताया कि इस समय ज्यादातर मरीज डायरिया के आ रहे हैं. जांच में मलेरिया नहीं निकल रहा है. बुखार के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है. ज्यादातर मरीज उल्टी दस्त के हैं. डायरिया के मरीज को अच्छा ट्रीटमेंट मिलता है.
शरीर में पानी की कमी होने पर क्या करें?
उनको पानी की कमी होने पर जरूरत भर ड्रिप चढ़ाई जाती है. एंटीबायोटिक इंजेक्शन, ओआरएस दिए जाते हैं. इंफंक्शन को कंट्रोल किया जाता है. बचने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. बाहर की चीजें ना खाएं, बासी खाना ना खाएं, कटे फल ना खाएं. खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद हाथों को धोया जाए. बच्चा या बड़े को उल्टी दस्त होने पर इलाज घर से ही शुरु कर दें. ओआरएस का घोल पिलाएं. दाल का पानी, चावल का पानी दें. अगर ओआरएस नहीं है तो घर में नींबू, नमक, चीनी का घोल बनाकर इस्तेमाल करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















