UP News: युवक ने खून से मुख्यमंत्री योगी के नाम लिखी चिट्ठी, जानिए क्या रखी है मांग
सुल्तानपुर के युवक ने केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिए जाने का अनुरोध किया है. सौरभ पर्यावरण के प्रति भी अपनी जागरूकता दिखाते रहते हैं. लेकिन इस बार इनकी चर्चा की वजह दूसरी है.

Sultanpur News: गाय को राष्ट्रीय माता का दर्ज दिए जाने को लेकर बुधवार को सुल्तानपुर में एक युवक ने अनोखा कारनामा कर डाला. युवक ने पहले तो अपने खून से पत्र लिखा और फिर उसे केंद्र सरकार को भेज अपनी मांग रख डाली. बहरहाल जिला प्रशासन ने उसके पत्र को केंद्र सरकार तक भेजने का आश्वासन दिया है.
सुल्तानपुर के युवक का नाम है सौरभ मिश्रा, सौरभ समाज सेवा के जरिए लोगों की मदद तो करते ही रहते हैं. साथ ही पर्यावरण के प्रति भी अपनी जागरूकता दिखाते रहते हैं. लेकिन इस बार इनकी चर्चा की वजह दूसरी है. सौरभ ने आज अपने खून से एक पत्र लिखा और उसे जिला प्रशासन को सौंप दिया.
इस पत्र में उन्होंने केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिए जाने का अनुरोध किया है. इनकी माने तो गाय का दूध जीवन दायिनी औषधियों से कम नहीं है, आस्था का विषय होने के बाद भी अपने यहां गौवंशों की स्थिति चिंताजनक है, लिहाजा इन्होंने पत्र लिखकर अपनी मांग उठाई है.
सीएम को पत्र भेजा
जब खून से लिखें पत्र की जानकारी उप जिलाधिकारी विपिन द्विवेदी से फोन पर इस बाबात जानकारी लिए तो उन्होंने बताया कि एक युवक सौरभ मिश्रा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के लिए खून से लिखा एक पत्र दिया गया है. जिसे हमने प्राप्त किया कानून के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक यह पत्र भेजने का काम किया जा रहा है.
Source: IOCL






















