प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए छात्र ने उठाया बड़ा कदम, साइकिल से चला 400 किलोमीटर
पुलिस ने छात्र को वृंदावन से बरामद कर लिया है और उसके माता-पिता को सौंप दिया है और पुलिस ने कहा है कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखे और बच्चों की काउंसलिंग भी कराई जा रही.

प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता सिर्फ बड़ों में नहीं रह गई है उनसे मिलने की इच्छा अब बच्चों में भी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र का है जहां पर 7वीं कक्षा के छात्र ने प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए अपनी साइकिल से 400 किलोमीटर का सफर तय किया और वृंदावन पहुंच गया.
लखनऊ के पिंक सिटी बुद्धेश्वर निवासी सर्राफा की धनिया मेरी पुल के पास दुकान है. इनका बेटा पारा के एक स्कूल में सातवीं का छात्र है जो मां की डांट के बाद घर से प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए अपनी रेंजर साइकिल से मथुरा के लिए निकल गया. शाम तक घर ना आने पर परिवार वाले परेशान हुए इसके बाद परिजनों ने पारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू की तो कई सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद छात्र सीसीटीवी कैमरे में नजर आया और कैमरे का पीछा करते हुए पुलिस वृंदावन के आश्रम तक पहुंच गई. मामला 20 अगस्त का है जब छात्रा घर से वृंदावन के लिए निकला था. शनिवार को छात्र वृंदावन से मिला और उसने पूरी बात पुलिस को बताई और पुलिस ने बच्चों को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया.
छात्र ने अपनी मां से ₹100 किताब के लिए मांगे
छात्र ने अपनी मां से ₹100 किताब के लिए मांगे थे लेकिन मां ने डांट दिया. जिसके बाद छात्र नाराज होकर घर से निकाला और सीधे वृंदावन की तरफ निकल पड़ा रेंजर साइकिल ली और उसपर सवार हो गया और आगरा एक्सप्रेस की ओर निकला. उसके बाद 70 किलोमीटर दूर बांगरमऊ जहां पर कट होता है वहां ट्रक पर बैठ गया करीब 100 किलोमीटर दूर सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद यह जानकारी हो पाई की छात्रा वृंदावन साइकिल पर गया है. पुलिस ने छात्रा को वृंदावन से बरामद कर लिया है और उसके माता-पिता को सौंप दिया है.
छात्र ने पुलिस को बताया की प्रेमानंद महाराज से वह मिलना चाहता था उनको बहुत पसंद करता है. टोल प्लाजा पर करते ही उसने अपनी शर्ट उतार कर साइकिल की हैंडल पर बांध दी और राधा राधा नाम जाप करता हुआ वृंदावन पहुंच गया.
मां के मोबाइल में वृंदावन की दूरी सच की थी इसके बाद यह कदम उठाया और मां की दांत का एक बहाना था जिसके बाद छात्र 400 किलोमीटर दूर वृंदावन अपनी साइकिल से प्रेमानंद महाराज से मिलने निकल पड़ा.
पुलिस ने छात्र को वृंदावन से बरामद कर लिया है और उसके माता-पिता को सौंप दिया है और पुलिस ने कहा है कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखे और बच्चों की काउंसलिंग भी कराई जा रही.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















