अखिलेश यादव की एडिटेड तस्वीर WhatsApp पर लगाना पड़ा भारी, SSP ने 6 सिपाहियों को किया निलंबित
Firozabad News: शिकोहाबाद कोतवाली में तैनात प्रदीप ठाकुर नाम के एक सिपाही द्वारा अपने WhatsApp स्टेटस पर अखिलेश यादव की फोटो लगाते हुए उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उन पर अभद्र टिप्पणी की थी.

UP News: फिरोजाबाद में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर उनकी तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इस मामले में फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने 6 सिपाहियों को निलंबित किया है.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव व अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने फिरोजाबाद एसपी से मिलकर शिकोहाबाद कोतवाली में तैनात चल रहे सिपाही प्रदीप ठाकुर के व्हाट्सएप स्टेटस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी कर वायरल करने की शिकायत की. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर चंचल त्यागी को जांच जांच करने को कहा था. इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 6 सिपाहियों को निलंबित किया है.
क्या है पूरा मामला
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कोतवाली में तैनात प्रदीप ठाकुर नाम के एक सिपाही द्वारा अपने WhatsApp स्टेटस पर अखिलेश यादव की फोटो लगाते हुए उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उन पर अभद्र टिप्पणी की थी. यह WhatsApp स्टेटस वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को आरोपी सिपाही के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विभागीय कार्रवाई और पद से बर्खास्त करते हुए जेल भेजने की मांग की गई थी.
इस शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए थे. हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा जांच और कार्रवाई का कोई भी आदेश और बयान मीडिया सेल ग्रुप मैं जारी नहीं किया गया है. इस मामले में जब फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिमोहन बेसिन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदीप ठाकुर नाम का सिपाही जनवरी तक तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया का हम रहा था लेकिन वह अब शिकोहाबाद कोतवाली में संबंध है लेकिन उसकी ड्यूटी अयोध्या में राम जन्मभूमि पर लगाई गई है.
गुरुवार को शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में कोई भी शिकायत और जांच का बयान जारी नहीं किया गया था. लेकिन शुक्रवार देर रात 6 पुलिस कर्मियों के निलंबन की खबर सूत्रों के माध्यम से बाहर निकलकर आई. जाना कि मामले में अभी भी आधिकारिक तौर पर मीडिया के लिए कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
टॉप हेडलाइंस

