Watch: धान की रोपाई करती दिखीं टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर की होने वाली पत्नी, वीडियो वायरल
SP MP Priya Saroj Viral Video: यूपी के जौनपुर क्षेत्र की सपा सांसद प्रिया सरोज ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खेत में धान लगाती नजर आ रही हैं. देखिए वायरल वीडियो.

UP News: रविवार को उत्तर प्रदेश के मछलीशहर की सपा सांसद और स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज अपने पैतृक गांव करखियांव पहुंचीं. यहां उन्होंने अपने परिवार और गांव के लोगों से मुलाकात की. गांव में रहकर उन्होंने खेतों का भी जायजा लिया. इस दौरान वे अपने खेत में धान की रोपाई करने भी पहुंचीं. धान की रोपाई करते हुए प्रिया सरोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो खुद सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था.
भारतीय संस्कृति और परंपरा की जान है खेती- प्रिया सरोज
वीडियो में प्रिया सरोज धान के खेत में उतरकर अन्य ग्रामीण महिलाओं के साथ रोपाई करती दिखाई दे रही हैं. सांसद का यह सादगी भरा रूप देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने खेत में काम करने के बाद ग्रामीणों से खेती-किसानी की समस्याओं पर भी चर्चा की. प्रिया सरोज ने कहा कि खेती भारतीय संस्कृति और परंपरा की जान है. उन्होंने किसानों की मेहनत और संघर्ष को सलाम किया.
View this post on Instagram
गांव वालों का कहना है कि सांसद प्रिया सरोज अक्सर अपने गांव आती रहती हैं और लोगों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनती हैं. इस बार खेत में उतरकर धान की रोपाई करना उनके लिए भी एक अलग अनुभव रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिया सरोज ने खेत में जाकर धान की नर्सरी से पौधे निकाले और फिर उन्हें रोपते हुए अन्य किसानों के साथ काम किया.
सपा सांसद प्रिया सरोज ने सरकार से की ये अपील
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. कई यूजर्स ने लिखा कि सांसद का जमीन से जुड़ा यह अंदाज उन्हें जनता का प्रिय बनाता है. कुछ लोगों ने कहा कि नेता जब खेती की असली कठिनाइयों को समझेंगे तभी किसानों की समस्याओं को सही तरीके से हल कर पाएंगे.
प्रिया सरोज ने इस मौके पर कहा कि धान की रोपाई करना बेहद मेहनत का काम है और किसानों की मेहनत का सही सम्मान होना चाहिए. उन्होंने सरकार से किसानों के हित में और मजबूत कदम उठाने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें-
Watch: 80 साल के शख्स को रौंद गई कार, कार के नीचे फंसे बुजुर्ग, देखें रेस्क्यू का लाइव वीडियो
Source: IOCL























