UP News: यूपी में शुरू हुआ DGP पर 'दंगल', अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछ लिया ये सवाल
UP News: उत्तर प्रदेश में डीजीपी पर सियासत शुरू हो गई है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि इस बार बीजेपी कैसा प्रदेश को डीजीपी देगी.

UP DGP: उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी (DGP) यानी पुलिस महानिदेशक की कवायद शुरू हो गई है. 30 मई को कार्यवाहक डीजीपी आर के विश्वकर्मा (RK Vishwakarma) रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद प्रदेश को क्या नया और स्थायी डीजीपी मिलेगा या अस्थायी रूप से काम चलाया जाएगा. बता दें कि पुलिस महकमे का सबसे बड़ा बॉस बनने की रेस में कई नाम आगे चल रहे हैं. नए डीजीपी के लिए मुकुल गोयल, आनंद कुमार और विजय कुमार आशीष गुप्ता, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्य और एसएन साबत का नाम लाइन में है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
सवालों के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि क्या इस बार भी बीजेपी सरकार बिना उत्तरदायित्व और जवाबदेही वाला कार्यवाहक डीजीपी प्रदेश को देगी या कह देगी कि पद के उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिला. सपा प्रमुख ने कहा कि ऐसे लगता है उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन, दोनों जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. दो महीने पहले 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी आर के विश्वकर्मा को कार्यवाहक पुलिस महानिदेश बनाया गया था.
उप्र के डीजीपी 31.05.2023 को सेवा निवृत हो रहे हैं। इस बार क्या फिर से भाजपा सरकार अपनी मनमानी करने के लिए बिना उत्तरदायित्व व जवाबदेही वाला कार्यवाहक डीजीपी उप्र को देगी या कह देगी, इस पद के लिए कोई भी उपयुक्त पात्र नहीं मिला।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 29, 2023
ऐसे लगता है यूपी में शासन-प्रशासन, दोनों…
पुलिसि प्रमुख के लिए कई नामों पर हो रही है चर्चा
डीजीपी पद की दौड़ में 1987 बैच के मुकुल गोयल पहले नंबर पर चल रहे हैं. डीएस चौहान से पहले डीजीपी रहे मुकुल गोयल को 11 मई 2022 को हटा दिया था. वरिष्ठता के लिहाज से मुकुल गोयल का नाम सबसे ऊपर है. लेकिन, संशय इस बात का है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस महानिदेशक पद संभालने का मौका देंगे या नहीं. मुकुल गोयल के बाद वरिष्ठता सूची में आनंद कुमार और विजय कुमार का नाम है. दोनों अधिकारी 1988 आईपीएस बैच के हैं. मुकुल गोयल, आनंद कुमार और विजय कुमार का कार्यकाल 2024 तक के लिए है.
BJP पर भड़कीं मायावती, महिला पहलवानों का किया समर्थन, कहा- 'बेटियों को न्याय दिलाने के लिए...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























