सिद्धार्थनगर के BEO अखिलेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्चों को मिलने वाली किताबें बचने का आरोप
UP News: बच्चों को मुफ्त किताबों को बेचने के आरोप में सिद्धार्थनगर में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें अब खंड शिक्षा अधिकारी को भी शामिल किया गया है.

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में नि:शुल्क बांटने हेतु पुस्तकों को अवैध रूप से कबाड़ी के दुकान पर बेचने के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. बता दें कि 15 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निशुल्क बच्चों को उपलब्ध कराए जाने वाली किताबों को बच्चों के हाथ में न देकर सीधे कबाड़ी के हाथ बेचा जा रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ था, जब कोतवाली प्रभारी रामकृपाल शुक्ला को सूचना मिली कि सरकारी स्कूल के बच्चों को निःशुल्क बाँटने हेतु प्राप्त पुस्तकों को अवैध रूप से मंगल बाजार स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेचा जा रहा है.
सूचना पर मौके पर पहुँची को पुलिस टीम द्वारा कबाड़ी के दुकान वाले से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि सरकारी स्कूल की किताबें बीआरसी बांसी के कार्यालय सहायक व चपरासी द्वारा बेची गई हैं. वहीं नफर कबाड़ी दुकानदार तथा 2 नफर पुस्तक बेचने वाले अभियुक्तगण को बीआरसी बांसी से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 201/2024 धारा 316(5), 317(2) मुख्य धाराओं में पंजीकृत करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की. वहीं पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस तरह की काम करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.
सभी आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अंकित कसेरा पुत्र अरूण कुमार कसेरा निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर ,प्रतीक कसेरा उर्फ गोपाल पुत्र अरुण कुमार उर्फ बिहारी निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना कोतवाली बांसी,सहाबुद्दीन पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम निवासी नेउरी थाना मिश्रौलिया सिद्धार्थ नगर तथा रामजस पुत्र चन्द्रभान निवासी प्रतापनगर को गिरफ्तार कर लिया गया था. आज शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी रामकृपाल शुक्ला ने बताया कि उक्त प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह की गिरफ्तारी करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
( सिद्धार्थनगर से चंदन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई UP में सर्दी, 23 जिलों में कोहरे का अलर्ट,अयोध्या में पारा 9 डिग्री के नीचे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















