Lok Sabha Election 2024: चाचा शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ने निजी तस्वीरें वायरल होने पर कहा- 'मेरा व्यक्तिगत जीवन है'
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव के बेटे और बदायूं से उम्मीदवार आदित्य यादव (Aditya Yadav) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और बदायूं से उम्मीदवार आदित्य यादव की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे और पोते प्रज्वल रेवन्ना के बाद अब आदित्य यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. यह तस्वीरें उनके पढ़ाई के दौरान की बताई जा रही हैं. वायरल हो रही तस्वीरों पर आदित्य यादव की प्रतिक्रिया आई है.
आदित्य यादव ने कहा, 'देखिए मेरी पुरानी और व्यक्तिगत कॉलेज के दिनों की तस्वीरें हैं. अगर वो तस्वीरें वह शेयर कर रहे हैं तो वे निम्न स्तर पर जा रहे हैं. वो बहुत पुरानी फोटो हैं और बहुत पुरानी तस्वीरें हैं. ये मेरा व्यक्तिगत जीवन है और मैं समझता हूं कि ये इन तस्वीरों को आधिकारिक तौर पर क्यों नहीं लोगों के सामने लाते हैं. ये लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है और कुछ नहीं है. व्यक्तिगत जीवन में कौन क्या करता है ये राजनीति का विषय नहीं होना चाहिए.'
तस्वीरों पर बवाल
दरअसल, आदित्य यादव की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें वह अपनी महिला मित्रों के साथ नजर आ रहे हैं. उनकी यह तस्वीरें सामने आने के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने अब एक बार फिर से सपा पर हमलावर है. जबकि इन वायरल तस्वीरों को आदित्य यादव ने अपना व्यक्तिगत जीवन करार दिया है. गौरतलब है कि सपा ने आदित्य यादव को बदायूं सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे और पोते प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगा है. प्रज्वल रेवन्ना की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. उनपर सेक्स स्कैंडल के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है. ऐसे बीते दो दिनों के दौरान इन तस्वीरों पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















