शिवपाल ने ठुकराया भतीजे अखिलेश यादव का ऑफर, बोले- सब बेकार की बात
सपा से गठबंधन की अटकलों पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस वक्त उनका ध्यान अपनी पार्टी प्रसपा और संगठन को मजबूत बनाना है. कोई क्या कह रहा है उन्हें इन बातों में नहीं पड़ना है.

इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए भतीजे अखिलेश यादव का ऑफर ठुकरा दिया है. एबीपी गंगा से बात करते हुए शिवपाल ने कहा कि "कोई क्या कह रहा है हमें उस पर नहीं जाना है, सब बेकार की बात है.'' उन्होंने कहा कि पहले हमें अपनी पार्टी और संगठन मजबूत करना है और फिर उसके बाद बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है. शिवपाल ने कहा कि हमारी पार्टी बन चुकी है और हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर जल्द निकलने वाले हैं.
अखिलेश यादव ने ये कहा दीपावली मनाने इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए गठबंधन के सवाल पर खुलकर बोलते हुए कहा था कि वो 2022 के चुनाव में जसवंतनगर की विधानसभा सीट जिस पर शिवपाल सिंह विधायक है उसको प्रसपा के लिए छोड़ देंगे और सरकार बनने पर चाचा शिवपाल को कैबिनेट मंत्री भी बनाएंगे. जब इस पर एबीपी गंगा ने शिवपाल सिंह से बात की तो उन्होंने इस सवाल का सीधा जवाब न देते हुए साफ कर दिया इस वक्त उनका ध्यान अपनी पार्टी प्रसपा और संगठन को मजबूत बनाना है. कोई क्या कह रहा है उन्हें इन बातों में नहीं पड़ना है.
सपा से अलग हुए शिवपाल गौरतलब है कि, वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश और शिवपाल के बीच तल्खी बहुत बढ़ गई थी. शिवपाल ने बाद में समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आने के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है.
ये भी पढ़ें:
अयोध्या में मनाई गई भव्य दिवाली से संतों में उत्साह, बोले- 490 वर्ष के बाद ये आया मौका
यूपी सरकार के इस मंत्री ने गरीब बच्चों के साथ अनूठे अंदाज में मनाई दिवाली, बोले- पीएम मोदी और सीएम योगी से मिली प्रेरणा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















